बीकानेर. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद लगातार राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है. वहीं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद से बीकानेर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सजग नजर आ रहा है. दरअसल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर इटालियन दंपत्ति पहले पॉजिटिव के रूप में सामने आए थे और यह इटालियन दंपत्ति बीकानेर में भी दो दिन तक रुके थे, जिसके बाद बीकानेर में भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सजगता देखने को मिल रही है.
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद लगातार बीकानेर में चिकित्सा विभाग पर्यटन स्थलों और आम लोगों की ज्यादा आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों की स्कैनिंग कर रहा है. वहीं बीकानेर के कोर्ट परिसर में भी आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है. बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए भी 200 टीमें लगाई गई है, जो आम लोगों तक पहुंच कर सर्दी, बुखार और जुखाम के लक्षणों वाले लोगों को चिन्हित कर रही है.
बीकानेर में कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में अब तक 4 सैंपल भेजे गए है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं कोरोना का असर बाजार पर भी नजर आ रहा है. राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक सिनेमाघरों और मॉल जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद करने के आदेशों के बीच बीकानेर में भी दो सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद किया गया है. वहीं होटल रेस्टोरेंट्स में भी आम दिनों के मुकाबले आवाजाही कम होती नजर आ रही है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. सड़कों पर भी आम दिनों के मुकाबले लोगों की आवाजाही पूरी तरह से कम होती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर: कोरोना को लेकर पार्षद ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर, हो रही कालाबाजारी भी
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आम लोगों तक इसकी जागरूकता जरूरी है, क्योंकि इसका संक्रमण नहीं होने देना ही इसका सबसे बड़ा बचाव है. इसको लेकर बीकानेर में ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ ही प्रमुख केंद्रों पर सैनिटाइजर रखवाया गया है, ताकि आम लोग वहां से गुजरने के दौरान उसे अपने हाथ धो लें. मीणा ने कहा कि लगातार हाथों को धोने से इसका संक्रमण का डर कम रहता है.
बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के साथ ही नगर निगम नगर विकास न्यास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोटगेट केईएम रोड जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चिकित्सा विभाग ने सैनिटाइजर की बड़ी बोतल रखवाई है. वहीं बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने आमजन में जागरूकता को लेकर खुद 3 पेज का हस्तलिखित पत्र जारी किया है, जिसमें कोरोना वायरस के बचाव को लेकर आमजन को जागरूकता रखने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर: पति-पत्नी ने Train के आगे कूदकर दी जान, बीमारी बताया जा रहा कारण
वहीं जिला कलेक्टर ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद बीकानेर में भी धारा 144 लागू कर दी है, जिसके बाद अब 31 मार्च तक 20 से ज्यादा लोग एक ही स्थान पर इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह से आदेश जारी किए गए हैं. जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि बीकानेर में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों के रूप में 20 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जिनमें इटालियन दंपत्ति के रुकने वाली होटल गजकेसरी का स्टाफ भी शामिल है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया, लेकिन किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.