बीकानेर. करीब दो सप्ताह तक कोरोना से पूरी तरह से मुक्त रहे बीकानेर के लिए रविवार देर रात को फिर चिंता की खबर आई है. जिसमें रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है. दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में बीकानेर रेड जोन में शामिल था. लेकिन दो सप्ताह से बीकानेर में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया जिसके तहत यह ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया था. लेकिन वहीं अब रविवार देर रात पीबीएम अस्पताल की महिला कर्मी के पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि नागौर से एक महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए आई थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. और इसी महिला के संपर्क में आने के बाद ही यह महिला कार्मिक संक्रमित हुई है. ऐसे में इस महिला के 24 रिश्तेदार और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को देर रात ही क्वॉरेंटाइन करने की कवायद की गई है. अब महिला कार्मिक के पॉजिटिव आने के साथ ही बीकानेर में कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 36 की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई है. जिसके बाद इन सभी को घर भेजा गया है.
वहीं इससे पहले बीकानेर में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और शेष 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. लेकिन अब बीकानेर में एक और नया मामला सामने आ गया है. जयपुर रोड स्थित इस महिला के पॉजिटिव आने के बाद शहर की एक और नया थाना क्षेत्र जयनारायण व्यास कॉलोनी के एक किलोमीटर क्षेत्र में सोमवार सुबह कर्फ्यू लगाने की कवायद शुरू हो गई है.