बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद निवासी एक युवक के साथ पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगा है. परिवादी से मारपीट करने को लेकर कांग्रेसी पार्षद धरने पर बैठ गए. पार्षदों का कहना है कि जब तक पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा.
पार्षदों ने आरोप लगाया कि पीड़ित युवक अपने परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की शिकायत को लेकर थाने में पहुंचा लेकिन थाने में पुलिस कांस्टेबल ने बदसलूकी करने और 151 धारा में शांति भंग का आरोप लगाते हुए परिवादी को बंद कर दिया गया. इस मामले के विरोध में गुरुवार को कांग्रेसी पार्षद नयाशहर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. नयाशहर थाने के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षदों ने इस दौरान नयाशहर थानाधिकारी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः निजी कोचिंग संस्थान के वीडियो लेक्चर को फर्जी तरीके से बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेसी पार्षदों ने पीड़ित से मारपीट करने के आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा ने कहा कि युवक अपने परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की शिकायत को लेकर थाने में पहुंचा लेकिन उसके साथ जिस तरह से पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की कार्रवाई की गई, उसका विरोध करते हैं.
धरने पर बैठे पार्षदों ने मांग की है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, धरना जारी रहेगा. फिलहाल, कांग्रेसी पार्षद धरने पर बैठे हैं.