बीकानेर .मानसून के दौरान बंद जाम नालों के चलते आमजन को होती परेशानी और हादसों से बचने के लिए बीकानेर जिला प्रशासन ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण तोड़ने का अभियान शुरू किया. बीकानेर नगर विकास न्यास और नगर निगम के संयुक्त दस्ता शहर के सर्वोदय बस्ती इलाके में घरों के आगे बनी चौकियों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल इन चौकियों के नीचे वहां से गुजर रहे नाला बना हुआ है और लोगों ने नाले के ऊपर ही अपने घर की चौकियां बना रखी है. जिसके चलते नाला पूरी तरह से जाम और बंद हो जाता है और पानी की निकासी नहीं हो पाती है. वहीं बारिश के दिनों में नाले में और ओवर फ्लो होने के चलते सड़क पर पानी फैल जाता है. जिसके चलते हादसा होने का डर रहता है.
इसी को लेकर जिला प्रशासन के आदेशों के बाद नगर निगम मोरियार्टी के दस्ते ने मानसून से पहले बंद और जाम नालों को खोलने के लिए पहल करते हुए. सर्वोदय बस्ती इलाके में घरों के आगे बनी चौकिया तोड़ने का अभियान शुरू किया. नगर निगम और यूआईटी की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा. हालांकि लोगों ने इस कार्रवाई का किसी तरह से कोई विरोध नहीं किया और अतिक्रमण को तोड़ने के बाद बचे मलबे को खुद अपने स्तर पर लोग हटाते हुए नजर आए.