बीकानेर. भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस की तर्ज पर 2 महीने पहले टिकट वितरण बीजेपी नहीं करेगी. कांग्रेस अपनी जाने, लेकिन भाजपा अपने हिसाब से ही काम करेगी.
प्रदेश सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर दो दिन के बीकानेर के दौरे पर आई प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने बुधवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. भाजपा संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर हैं. खुद प्रधानमंत्री उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी पार्टी गंभीर है.
भाजपा अपने हिसाब से करती है कामः इस दौरान कांग्रेस के चुनाव से 2 महीने पहले सितंबर में टिकट वितरण को लेकर कवायद पर भाजपा की ओर से ऐसी कवायद के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा अपने हिसाब से काम करती है और पार्टी की एक प्रक्रिया है. उसके अनुसार ही टिकट के वितरण का काम होगा. कांग्रेस के हिसाब से भाजपा अपनी नीति नहीं बनाती है. महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेना अलग गुट के साथ मिलकर भाजपा की सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा और बाद में वह कांग्रेस के साथ जाकर मिल गए. महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति अलग है और लोगों की भावनाओं को देखते हुए महाराष्ट्र में भाजपा शासन में आई है.