बीकानेर. जैसलमेर के एक युवक से कुछ दबंगों की मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद तलवार से हाथ काट देने की घटना को लेकर बीकानेर में पीड़ित युवक के समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सैन समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर घटना को लेकर आक्रोश जताया तो वही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही मामले को केस ऑफिसर स्कीम में जांच करते हुए आईपीएस स्तर के अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की.
इसके अलावा पीड़ित परिवार को ₹ 25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग रखी. कांग्रेस नेता और सैन समाज के पदाधिकारी विमल भाटी ने कहा कि इस पूरे मामले में सामंत सहित युवकों ने समाज के युवक पर जिस तरह से कायराना हमला किया है. उसके खिलाफ पूरे समाज में आक्रोश है और उन्हें उम्मीद है कि संवेदनशील मुख्यमंत्री इस पूरे मामले में गंभीरता बरतते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलेगी. इस दौरान लोगों ने कहा कि अगर इस मामले में कहीं लीपापोती की गई तो पूरे प्रदेश में सैन समाज एकजुट होकर सड़कों पर उतरेगा और पीड़ित युवक सुरेश सैन के पक्ष में लामबंद होगा.