बीकानेर. जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना में करीब 3 महीने पहले गुमशुदगी के एक दर्ज मामले में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. 31 मार्च को हुए व्यक्ति के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि 11 मार्च के बाद बेटे का अता पता नहीं है. ना ही किसी तरह का कोई संपर्क हो पाया है. इस मामले में करीब तीन महीने बाद शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए गुम हुए व्यक्ति बीरबलनाथ की हत्या होने का पर्दाफाश किया है.
मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पवन के साथ ही एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. दरअसल बीरबलनाथ की पत्नी सोनू के प्रेमी पवन ने अपने दोस्त राकेश के साथ मिलकर बीरबलनाथ की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था. सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि मृतक बीरबलनाथ दिहाड़ी मजदूरी करता था और करीब एक साल पहले सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निवासी पवन कुमार जी उसकी जान पहचान हुई थी.
पवन सीकर से पिकअप में बीकानेर प्याज लेकर आता था और इस दौरान पवन का बीरबलनाथ के घर भी आना जाना शुरू हो गया. इस दौरान बीरबल की पत्नी और पवन के बीच अवैध संबंध हो गए.
बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी सोनू ने बीरबलनाथ को मारने की योजना बनाई और इसके लिए पवन योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से 13 मार्च को बीरबल नाथ को अपने साथ लक्ष्मणगढ़ ले गया. अपने दोस्त राकेश के साथ मिलकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को 300 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया. सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि लंबे समय तक गुमशुदगी के दौरान अनुसंधान किया गया और इस दौरान मृतक की पत्नी सोनू और पवन से भी पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें: पायलट से मिलने के बाद हेमाराम बोले- मैं इस्तीफे पर अडिग हूं, आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए लेकिन हो नहीं रहे
लेकिन सोनू ने कभी पवन का जिक्र नहीं किया और इस दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ कर हत्या की गुत्थी को सुलझाया गया. उन्होंने बताया कि पवन से पूछताछ में उसने सोनू के साथ अवैध संबंधों को स्वीकार कर बीरबलनाथ की हत्या करना स्वीकार कर लिया और पवन की निशानदेही पर कुएं से शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
एक ही दिन में एक जैसे दो मामलों का खुलासा-
शुक्रवार को बीकानेर के दो थाना क्षेत्रों में अवैध संबंधों को लेकर पति की हत्या के दो अलग-अलग मामलों को पुलिस ने सुलझाया है. जिसमें सेरूणा थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हुई हत्या के साथ ही जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी तीन महीने पहले की गई हत्या के मामले को सुलझाया है.