ETV Bharat / state

बिपरजाॅय के मद्देनजर पुलिस की आमजन से अपील, महंगाई राहत शिविर कैंप स्थगित - बीकानेर प्रशासन सतर्क

चक्रवात तूफान बिपरजॉय के सक्रिय होने को लेकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीकानेर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.

पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस की आमजन से अपील
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 6:41 AM IST

पुलिस की आमजन से अपील

बीकानेर. चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय की चेतावनी को लेकर सरकार के निर्देशों के बाद अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की जा रही है. बीकानेर के निचले पानी भराव वाले इलाकों पुरानी गिनानी हनुमान हत्था क्षेत्र में पुलिस के जवान और अधिकारी घूम घूम कर माइक पर लोगों से तूफान के दौरान सुरक्षित और सावधानीपूर्वक रहने की अपील करते हुए दिख रहे हैं.

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के लिए जिला नियंत्रण कक्ष अलर्ट
चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के लिए जिला नियंत्रण कक्ष अलर्ट

बिपरजाॅय के मद्देनजर सावधानी : मौसम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 16 और 17 जून को घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें. भारी बरसात होने की स्थिति में रेलवे अंडरपास में पानी भर सकता है. इसके मद्देनजर अंडरपास से गुजरने से बचें. ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान जल भराव होता है, वहां अधिक सतर्कता रखें. आमजन पहले से ही आसपास के स्कूलों, सार्वजनिक भवनों और पंचायत भवनों आदि में शिफ्ट हो जाएं. कच्ची छतों वाले घरों में तूफान अथवा बरसात के दो-तीन बाद भी दूर ही रहें. अधिक बरसात के दो-तीन दिन बाद तक ऐसी छतों के गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. तूफान अथवा बरसात के दौरान हाॅर्डिंग, पेड़ और बिजली के पोल आदि से दूर रहने की गाइडलाइन भी जारी की गई है.

जारी की एडवाइजरी : बिपरजाॅय तूफान की गंभीरता को देखते हुए 16 और 17 जून को बीकानेर संभाग के संबंध में जारी अलर्ट के मद्देनजर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि नालों के बहाव क्षेत्र एवं खदानों के मुहाने पर बसे परिवार इस दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें. बरसात के कारण दो या तीन फीट तक पानी आने की संभावना है इसलिए सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाएं. तहखानों के आगे मिट्टी के कट्टे लगाए जाएं, जिससे बरसात का पानी तहखानों में न प्रवेश करे. इस दौरान पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की अपील की गई है.

पढ़ें Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा 'बिपरजॉय', कच्छ में भूकंप के झटके

अस्थायी व्यवस्था : न्यास द्वारा आवास की अस्थाई व्यवस्था की गई है. ये व्यवस्था गंगा चिल्ड्रन स्कूल के पास स्थित आंबेडकर भवन और जयनारायण व्यास काॅलोनी में अयप्पा मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में की गई है. उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके दूरभाष नंबर 0151-2226012 है. कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से अविलंब संपर्क करे.

महंगाई राहत शिविर स्थगित : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 और 17 जून को आयोजित होने वाले महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग अभियान के समस्त स्थाई और मोबाइल शिविर स्थगित कर दिए गए हैं. जिला कलक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि स्थगित किए गए शिविरों के आयोजन की तिथि के आदेश आगे जारी किए जाएंगे.

पुलिस की आमजन से अपील

बीकानेर. चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय की चेतावनी को लेकर सरकार के निर्देशों के बाद अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की जा रही है. बीकानेर के निचले पानी भराव वाले इलाकों पुरानी गिनानी हनुमान हत्था क्षेत्र में पुलिस के जवान और अधिकारी घूम घूम कर माइक पर लोगों से तूफान के दौरान सुरक्षित और सावधानीपूर्वक रहने की अपील करते हुए दिख रहे हैं.

चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के लिए जिला नियंत्रण कक्ष अलर्ट
चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय के लिए जिला नियंत्रण कक्ष अलर्ट

बिपरजाॅय के मद्देनजर सावधानी : मौसम विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 16 और 17 जून को घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें. भारी बरसात होने की स्थिति में रेलवे अंडरपास में पानी भर सकता है. इसके मद्देनजर अंडरपास से गुजरने से बचें. ऐसे स्थान जहां पर बरसात के दौरान जल भराव होता है, वहां अधिक सतर्कता रखें. आमजन पहले से ही आसपास के स्कूलों, सार्वजनिक भवनों और पंचायत भवनों आदि में शिफ्ट हो जाएं. कच्ची छतों वाले घरों में तूफान अथवा बरसात के दो-तीन बाद भी दूर ही रहें. अधिक बरसात के दो-तीन दिन बाद तक ऐसी छतों के गिरने की संभावना ज्यादा रहती है. तूफान अथवा बरसात के दौरान हाॅर्डिंग, पेड़ और बिजली के पोल आदि से दूर रहने की गाइडलाइन भी जारी की गई है.

जारी की एडवाइजरी : बिपरजाॅय तूफान की गंभीरता को देखते हुए 16 और 17 जून को बीकानेर संभाग के संबंध में जारी अलर्ट के मद्देनजर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि नालों के बहाव क्षेत्र एवं खदानों के मुहाने पर बसे परिवार इस दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लें. बरसात के कारण दो या तीन फीट तक पानी आने की संभावना है इसलिए सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाएं. तहखानों के आगे मिट्टी के कट्टे लगाए जाएं, जिससे बरसात का पानी तहखानों में न प्रवेश करे. इस दौरान पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की अपील की गई है.

पढ़ें Cyclone Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा 'बिपरजॉय', कच्छ में भूकंप के झटके

अस्थायी व्यवस्था : न्यास द्वारा आवास की अस्थाई व्यवस्था की गई है. ये व्यवस्था गंगा चिल्ड्रन स्कूल के पास स्थित आंबेडकर भवन और जयनारायण व्यास काॅलोनी में अयप्पा मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में की गई है. उन्होंने बताया कि न्यास द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके दूरभाष नंबर 0151-2226012 है. कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष से अविलंब संपर्क करे.

महंगाई राहत शिविर स्थगित : राज्य सरकार के निर्देशानुसार 16 और 17 जून को आयोजित होने वाले महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग अभियान के समस्त स्थाई और मोबाइल शिविर स्थगित कर दिए गए हैं. जिला कलक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि स्थगित किए गए शिविरों के आयोजन की तिथि के आदेश आगे जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Jun 15, 2023, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.