बीकानेर. खाजूवाला में दलित युवती की मौत के मामले में भाजपा की तीन सदस्यीय जांच कमेटी शुक्रवार को खाजूवाला पहुंची. कमेटी में पूर्व मंत्री और विधायक अनिता भदेल, जोधपुर महापौर वनीता सेठ और भाजपा के एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शामिल हैं. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके बाद कमेटी सदस्यों ने खाजूवाला थाने में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और एसपी तेजस्विनी गौतम से वार्ता की. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है.
पूर्व मंत्री भदेल ने लगाए आरोप : पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से इस मामले में पुलिस की भूमिका सामने आई है, यह अपने आप में निंदनीय है. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर स्थानीय मंत्री के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया. भदेल ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को पुलिस धमका रही है. पीड़ित परिवार ने मुआवजा और अन्य बातों को ठुकरा कर सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और उनकी मांग जायज है.
-
कांग्रेस शासित राजस्थान में रक्षक ही बने भक्षक।#Rajasthan pic.twitter.com/kP16NJodNV
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस शासित राजस्थान में रक्षक ही बने भक्षक।#Rajasthan pic.twitter.com/kP16NJodNV
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 23, 2023कांग्रेस शासित राजस्थान में रक्षक ही बने भक्षक।#Rajasthan pic.twitter.com/kP16NJodNV
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 23, 2023
धमका रहा पुलिस प्रशासन : भदेल ने आरोप लगाया कि मृतका के भाई और पिता को भी पुलिस धमका रही है. पूर्व में भी मृतका के पिता पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए पुलिस उन्हें जबरन उठाकर ले गई थी. खाजूवाला पूर्व थानाधिकारी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में पहले से ही जानकारी थी, इसीलिए थानेदार का तबादला कर दिया गया था.
-
A two Member Fact Finding Team from @NCWIndia constituted to inquire into the facts of a gang rape and murder of a 20 year old woman in Bikaner District of Rajasthan met with the Superintendent of Police, District Collector, Investigating officer and family of the deceased… pic.twitter.com/1koioG2I2L
— NCW (@NCWIndia) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A two Member Fact Finding Team from @NCWIndia constituted to inquire into the facts of a gang rape and murder of a 20 year old woman in Bikaner District of Rajasthan met with the Superintendent of Police, District Collector, Investigating officer and family of the deceased… pic.twitter.com/1koioG2I2L
— NCW (@NCWIndia) June 23, 2023A two Member Fact Finding Team from @NCWIndia constituted to inquire into the facts of a gang rape and murder of a 20 year old woman in Bikaner District of Rajasthan met with the Superintendent of Police, District Collector, Investigating officer and family of the deceased… pic.twitter.com/1koioG2I2L
— NCW (@NCWIndia) June 23, 2023
बाजार रहे बंद : खाजूवाला में दलित युवती की मौत के मामले में गैंगरेप और हत्या का आरोप लगने के बाद एक आरोपी कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी पर भी पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किया है. दूसरी तरफ परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं लेने की बात पर अड़े हुए हैं. घटना के विरोध में शुक्रवार को खाजूवाला में बाजार बंद रहे.
NCW ने स्वतः संज्ञान लिया : बीकानेर जिले के खाजूवाला में एक 20 वर्षीय दलित युवती के कथित तौर पर गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू की ओर से जारी बयान में कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, बीकानेर जिले के जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद और जांच अधिकारी से मुलाकात की.