ETV Bharat / state

Rajasthan Political Crisis: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, पूरे 5 साल चलाएंगे सरकार

शनिवार को दिल्ली दौरे से राजस्थान लौटे सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान (Big statement of CM Ashok Gehlot) दिया. उन्होंने कहा कि वो पूरे पांच साल तक सरकार चलाएंगे.

Rajasthan Political Crisis
सीएम गहलोत का बड़ा बयान
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 12:04 AM IST

बीकानेर: राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सीएम ने बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि वो पूरे 5 साल तक सरकार (Gehlot run government Continuously)चलाएंगे. उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि पार्टी आलाकमान की ओर से सूबे के अगले सीएम के नाम की घोषणा को 48 घंटे का समय निर्धारित था. ऐसे में मीडिया के कैमरे तले मुख्यमंत्री गहलोत का यह बयान खासा महत्वपूर्ण है. साथ उन्होंने अपने राजस्थान प्रेम व लगाव को भी दर्शाया. सीएम ने कहा कि वो कहीं भी रहे, किसी भी पद पर रहे, लेकिन यह अमिट सत्य है कि वो सबसे पहले राजस्थानी है और वो भी जोधपुर के हैं और उनका जन्म महामंदिर में हुआ है. इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि आज ही सीएम गहलोत दिल्ली से राजस्थान लौटे, जिसके तुरंत बाद उन्होंने यह बयान दिया है.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सीएम ने उनसे माफी (Gehlot apologized to Sonia) मांगी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री रहने या नहीं रहने का फैसला अब पार्टी आलाकमान को ही करना है. उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता. उल्लेखनीय है कि रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का गहलोत समर्थक विधायकों ने बहिष्कार किया था.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का पीएम पर कटाक्ष, कहा- नफरत के खात्मे पर क्यों खामोश रहे मोदी...

जिसकी वजह से सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए. इधर, संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव तक गहलोत सीएम बने रहेंगे. खैर, गहलोत समर्थक विधायक सचिन पायलट को सीएम बनने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पायलट उन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं हैं.

बीकानेर: राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच सूबे के सीएम अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर पहुंचे, जहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सीएम ने बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि वो पूरे 5 साल तक सरकार (Gehlot run government Continuously)चलाएंगे. उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि पार्टी आलाकमान की ओर से सूबे के अगले सीएम के नाम की घोषणा को 48 घंटे का समय निर्धारित था. ऐसे में मीडिया के कैमरे तले मुख्यमंत्री गहलोत का यह बयान खासा महत्वपूर्ण है. साथ उन्होंने अपने राजस्थान प्रेम व लगाव को भी दर्शाया. सीएम ने कहा कि वो कहीं भी रहे, किसी भी पद पर रहे, लेकिन यह अमिट सत्य है कि वो सबसे पहले राजस्थानी है और वो भी जोधपुर के हैं और उनका जन्म महामंदिर में हुआ है. इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि आज ही सीएम गहलोत दिल्ली से राजस्थान लौटे, जिसके तुरंत बाद उन्होंने यह बयान दिया है.

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सीएम ने उनसे माफी (Gehlot apologized to Sonia) मांगी थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री रहने या नहीं रहने का फैसला अब पार्टी आलाकमान को ही करना है. उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता. उल्लेखनीय है कि रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का गहलोत समर्थक विधायकों ने बहिष्कार किया था.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का पीएम पर कटाक्ष, कहा- नफरत के खात्मे पर क्यों खामोश रहे मोदी...

जिसकी वजह से सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए. इधर, संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव तक गहलोत सीएम बने रहेंगे. खैर, गहलोत समर्थक विधायक सचिन पायलट को सीएम बनने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पायलट उन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं हैं.

Last Updated : Oct 2, 2022, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.