बीकानेर. लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल को टिकट मिलने पर देवी सिंह भाटी का विरोध अब खुले तौर पर दिखाई दे रहा है. भाटी ने भले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन भाटी का यह विरोध केवल यही तक सीमित नहीं रहा है और अब भाटी पूरी तरह से अर्जुन मेघवाल को चुनाव हराने के इरादे से मैदान में उतरते हुए नजर आ रहे हैं.
सोमवार को देवी सिंह भाटी बीकानेर लोकसभा के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर रहे. और लोगों से जन संवाद कर अर्जुनराम के खिलाफ माहौल बनाने की कवायद की. तो वहीं मंगलवार को भाटी के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकानेर के कोटगेट और जस्सूसर गेट पर अर्जुन मेघवाल का पुतला फूंका.
मेघवाल के लगातार विरोध पर देवीसिंह भाटी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत करते हुए बताया कि अर्जुन मेघवाल विधानसभा चुनाव में केवल लूणकरणसर को छोड़कर सब जगह भाजपा को हराने में शामिल थे और अब वे अर्जुन राम को हराने के लिए पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने लेकिन एक सीट पर नुकसान पार्टी को झेलना पड़ेगा. भाटी ने साफ किया कि अब उनका लक्ष्य मात्र मेघवाल को हराना ही रह गया है.
भाटी ने कहा इस एक सीट के नुकसान की वजह भी पार्टी आलाकमान का अपना निर्णय ही है जो कि गलत भी है. उन्होंने मेघवाल पर आरोप लगाते हुए यह तक कह डाला कि अर्जुनराम मेघवाल केवल मेघवाल समाज के लिए काम करते है. जबकि उन्हे जीताने के लिए 36 कौम ने अपना वोट दिया था.
जब भाटी से सवाल किया गया कि बीकानेर में भाजपा के लोकसभा प्रभारी के रूप में राजपूत नेता दशरथ सिंह को नियुक्त करना और मीडिया सेंटर की शुरुआत भैरोसिंह शेखावत के नाम से होना हो यह केवल राजपूत समाज की नाराजगी दिखाती है. तो इसके उत्तर में भाटी ने कहा कि केवल राजपूत समाज ही विरोध में नहीं है अन्य समाज भी विरोध में है बस कोई खुलकर सामने नहीं आता.