बीकानेर. राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. ऐसे में सनातन धर्म को मानने वालों के लिए आगामी 22 जनवरी बेहद खास है, क्योंकि लंबे वनवास के बाद रामलला अयोध्या में विराजने जा रहे हैं. यही वजह है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-प्रदेश में उत्सव सा माहौल बना हुआ है. हर कोई कुछ खास करने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बीकानेर निवासी भारत भूषण गुप्ता ने अपने अनोखे संग्रह को मीडिया के सामने लाया है. भारत भूषण को पुराने स्टांप, नोटों व चेकों के संग्रह का शौक है. दरअसल, सेवानिवृत बैंक अधिकारी भारत भूषण गुप्ता सालों से इस काम में जुटे हैं और वर्तमान में उनके पास ऐसे कई चेक हैं, जिन पर राम दरबार मुद्रित है. साथ ही उनके संग्रह में राम लक्ष्मण बैंक के चेक भी शामिल है.
राम दरबार मुद्रित दुर्लभ चेक : संग्रहकर्ता भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि उनके कलेक्शन में केरल के बैंक का भी एक चेक है, जिस पर राम दरबार मुद्रित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. ऐसे में जब उन्होंने अपने कलेक्शन को देखा तो उनके पास कई ऐसे चेक मौजूद हैं, जिस पर राम दरबार मुद्रित हैं.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान का वो मंत्री जिसने राम मंदिर कार सेवा के लिए छोड़ दिया था मंत्री पद, स्टेशन पर छोड़ने आए थे खुद सीएम
डूंगरपुर का राम लक्ष्मण बैंक : भूषण ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर में राम लक्ष्मण नाम का एक बैंक हुआ करता था. 100 साल पुराने इस बैंक का चेक उनके संग्रह में शामिल है, जो 11 रुपए का है. आगे उन्होंने बताया कि रियासतकाल में बीकानेर बैंक के चेकों पर जय रामजी मुदित हुआ करता था. ये चेक भी उनके पास मौजूद है. वो कहते हैं कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बीकानेर रियासत में भी करेंसी व चेकों पर भगवान राम के नाम अंकित होते थे.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर के महेंद्र भगवान राम को सौंपेंगे उनका अनूठा कलेक्शन, जानें क्या है खास
देवी-देवताओं के नाम से संचालित होते थे कई बैंक : भारत भूषण के संग्रह में ऐसे कई चेक हैं, जिन पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर मुद्रित है. वहीं, रियासतकाल में कई बैंक देवी-देवताओं के नाम से संचालित होते थे. इसके अलावा बीकानेर रियासत के चेक पर मां करणी की तस्वीर होती थी तो नागपुर में बालाजी के नाम से भी एक बैंक हुआ करता था. उस बैंक के चेक पर हनुमानजी की तस्वीर मुद्रित होती थी. इसके इतर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती सहित अन्य देवी-देवताओं के फोटो लगे चेक भी समय-दर-समय मुदित होते रहे.