बीकानेर. जिले में लगातार बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाएं पुलिस को खुली चुनौती दे रही है. ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला जब एक व्यापारी के साथ नकाबपोश बदमाश ने लूट का प्रयास किया. लूट की नाकाम कोशिश की इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिले के मुरलीधर व्यास नगर में दिन दहाड़े घर के नीचे बनी दुकान में लूट की वारदात करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. दरअसल किशन सोनी अपने घर में बनी दुकान में बैठे थे तभी अचानक एक शख्स हथियार लेकर उनके पास आया और उनके साथ लूट-पाट करने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान एक मिनट तक दोनों के बीच छीना-झपटी हुई.
दुकानदार द्वारा शोर मचाने और पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाने पर लूट के इरादे से आया शख्स वहां से फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं और आस-पड़ोस के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है.
पढ़ें: जयपुर में दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस को कामयाबी, तीन आरोपी गिरफ्तार
स्वर्णकार समाज ने जताया आक्रोश: घटना के बाद स्वर्णकार समाज ने भी आक्रोश जताया है. समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी ने भी इस मामले को लेकर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं, बीकानेर में लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस से सख्ती से की भी मांग की.