बीकानेर. एंटी करप्शन ब्यूरो बीकानेर इकाई ने मंगलवार को बीकानेर के सहकारिता विभाग के कार्यालय में पदस्थापित एक कार्यालय सहायक को कार्यालय के बाहर चाय की थड़ी पर रिश्वत की राशि देते रंगे हाथो ट्रैप किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में कनिष्ठ सहायक विजयपाल को 9 हजार 500 रुपए की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी के इंस्पेक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि स्कूलों की रजिस्ट्रेशन को लेकर एनजीओ के माध्यम से सहकारिता विभाग में करवाए जाने वाले कार्य के लिए प्रति स्कूल 500 की डिमांड कार्यालय सहायक ने की थी और 19 स्कूलों से 9500 की रिश्वत की राशि लेने की डिमांड के सत्यापन की कार्रवाई के बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें. हिरण शिकार मामला : सलमान खान की जोधपुर कोर्ट से फिर हाजिरी माफ, कोरोना को बनाया ढाल
सहकारिता विभाग में अचानक हुई ट्रैप की कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया और कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी एक-दूसरे से कार्रवाई को लेकर चर्चा करते नजर आए. वहीं रिश्वत लेने वाले आरोपी कार्यालय सहायक विजयपाल एसीबी टीम के सामने ही रोने लगा.