बीकानेर. जैसे- जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार एक दुसरे पर व्यंग का जमकर प्रहार कर रहे हैं. वहीं दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर चल रही आंतरिक कलह भी उजागर हो रही है.
वृहस्पतिवार को जहां भाजपा के अर्जुन अपने चुनाव पर प्रचार में व्यस्त रहे वहीं कांग्रेस के मदनगोपाल मेघवाल आला नेताओं के साथ चुनावी चर्चा को लेकर जयपुर रहे. इसी बीच बीकानेर शहर में चुनावी प्रचार में रहे अर्जुन को फिर एकबार एक सप्ताह में तीसरी बार विरोध का सामना करना पड़ा. बीकानेर के लाभुजी कटला में जनसम्पर्क कर रहे अर्जुन को देवीसिंह भाटी के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान भाटी और मेघवाल समर्थकों में झड़प भी हुई और मौके पर पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा.
वहीं इस घटना को लेकर अर्जुनराम ने भी देवीसिंह भाटी पर घटना को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाटी के लोगों ने किया है. मतलब साफ है कि भाटी विरोध की मुद्रा में आने के बाद आने वाले दिनों में मेघवाल को ऐसे ही विरोध और झेलने पड़ सकते हैं.