ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बीकानेर में सभी तैयारियां पूर्ण, कलेक्टर ने लिया जायजा - राजस्थान हिंदी न्यूज

पूरे देशभर में आज से कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Preparations completed in Bikaner for Corona vaccination, राजस्थान हिंदी न्यूज
बीकानेर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूर्ण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:27 AM IST

बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मेहता ने सभी सत्र स्थलों का निरीक्षण कर वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरूरत के समय उन्हें रेफर करने की पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अतिरिक्त अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ और अधीक्षक पीबीएम से व्यवस्था बाबत चर्चा की. मेहता ने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के दौरान जिसे टीका लगाया गया है, उसके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जाए. उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शनिवार 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है. बीकानेर शहर के पांच वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे

एक ही कंपनी की खुराक दी जाएगी

मेहता ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी. वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए सभी सेन्टर के निगरानी कक्ष में एलईडी लगाई गई है. उन्होंने इन कक्षों का अवलोकन भी किया. पहली कोविड-19 वैक्सीन की डोज अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही को इसके बाद डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, आल इण्डिया मेडिकल एशोसियेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एस.एन हर्ष कोविड-19 का टीका लगवाएंगे.

बीकानेर. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मेहता ने सभी सत्र स्थलों का निरीक्षण कर वहां एईएफआई केसों के उपचार और जरूरत के समय उन्हें रेफर करने की पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अतिरिक्त अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सीएमएचओ, आरसीएचओ और अधीक्षक पीबीएम से व्यवस्था बाबत चर्चा की. मेहता ने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के दौरान जिसे टीका लगाया गया है, उसके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जाए. उन्होंने निरीक्षण के बाद बताया कि शनिवार 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जा रहा है. बीकानेर शहर के पांच वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ेंः प्रदेश सरकार ने युवाओं को भर्ती का जो प्रलोभन दिया है उससे नही मुकरे: वसुंधरा राजे

एक ही कंपनी की खुराक दी जाएगी

मेहता ने बताया कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी. वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने के लिए सभी सेन्टर के निगरानी कक्ष में एलईडी लगाई गई है. उन्होंने इन कक्षों का अवलोकन भी किया. पहली कोविड-19 वैक्सीन की डोज अधीक्षक डॉ.परमेन्द्र सिरोही को इसके बाद डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, आल इण्डिया मेडिकल एशोसियेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एस.एन हर्ष कोविड-19 का टीका लगवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.