बीकानेर. जिले में सोमवार सुबह आठ बजे से रेजिडेंट स्ट्राइक पर चले गए. उसके बाद अस्पताल में इसका असर देखा गया. बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में लगभग 400 रेजिडेंट के कार्य बहिष्कार पर चले जाने से विभिन्न अस्पताल में आउटडोर, इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू में तो चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है तो वहीं जरूरी ऑपरेशन भी टलने की आशंका बताई जा रही है.
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर दावा किया है कि उन्होंने रेजिडेंट की हड़ताल पर जाने की संभावना के चलते पहले ही सभी सीनियर डॉक्टर की रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी लगा दी है. जिसके बाद अब इस तरह की कोई नौबत नहीं आएगी और सोमवार को इमरजेंसी ऑपरेशन के साथ ही अन्य ऑपेरशन किए जाएंगे.
बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ रंजन माथुर ने कहा कि हड़ताल की आशंकाओं के चलते हमने वैकल्पिक व्यवस्था पूरी तरह से कर लिया और सभी वार्ड और आउटडोर में सीनियर डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है और मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर पूरी तरह से इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि रेजिडेंट का थोड़ा असर होता है लेकिन पूरी तरह से स्ट्राइक का असर नहीं है क्योंकि सीनियर डॉक्टर खुद ड्यूटी पर मरीजों को देख रहे हैं. सोनोग्राफी कक्ष बंद होने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास भी ऐसी शिकायत आई हैं और हम इसको लेकर संबंधित से जानकारी ले रहे हैं और उसे चालू करने का प्रयास कर रहे हैं.