ETV Bharat / state

बीकानेर: त्योहारी सीजन में मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच हजार क्विंटल मावा जब्त

सोमवार को बीकानेर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा जब्त किया है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bikaner news
बीकाने में मिलावटी मावे पर कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:33 PM IST

बीकानेर. राज्य सरकार की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई है. जिसके तहत जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज गोदाम पर छापा मारा गया है.

बीकाने में मिलावटी मावे पर कार्रवाई

जिसमें से तकरीबन 5 हजार क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया गया है. एसडीएम मीनू वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही मावे के अलावा और भी खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट की शिकायतों पर त्योहारी सीजन में कार्रवाई होगी. इसी के तहत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई पर नाम गोपनीय रखते हुए 51 हजार का नगद इनाम भी रखा गया है.

पढ़ें: पाली मेडिकल कॉलेज को तृतीय वर्ष की सौगात, 150 नए विद्यार्थी मिले

साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की जानकारी विभाग को मुहैया कराने की अपील करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन मिलकर आने वाले दिनों में बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आम लोगों तक खाने-पीने का सामान शुद्ध पहुंचे और मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.

गौरतलब है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में मावे का उत्पादन होता है और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर से हर रोज हजारों क्विंटल मावा सप्लाई किया जाता है. ऐसे में त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग की इस कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में मिलावट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है.

बीकानेर. राज्य सरकार की ओर से त्योहारी सीजन को देखते हुए शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त कार्रवाई की गई है. जिसके तहत जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज गोदाम पर छापा मारा गया है.

बीकाने में मिलावटी मावे पर कार्रवाई

जिसमें से तकरीबन 5 हजार क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया गया है. एसडीएम मीनू वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम मीनू वर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही मावे के अलावा और भी खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट की शिकायतों पर त्योहारी सीजन में कार्रवाई होगी. इसी के तहत मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई पर नाम गोपनीय रखते हुए 51 हजार का नगद इनाम भी रखा गया है.

पढ़ें: पाली मेडिकल कॉलेज को तृतीय वर्ष की सौगात, 150 नए विद्यार्थी मिले

साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी इस तरह की जानकारी विभाग को मुहैया कराने की अपील करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन मिलकर आने वाले दिनों में बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आम लोगों तक खाने-पीने का सामान शुद्ध पहुंचे और मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.

गौरतलब है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में मावे का उत्पादन होता है और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर से हर रोज हजारों क्विंटल मावा सप्लाई किया जाता है. ऐसे में त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग की इस कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में मिलावट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.