ETV Bharat / state

रोहित गोदारा के नाम से चला रहा था सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - fake account using name of gangster Rohit Godara

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Fake social media account of gangster Rohit Godara
रोहित गोदारा के नाम से फर्जी अकांउट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 10:41 PM IST

बीकानेर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेवारी लेने के बाद अलर्ट हुई पुलिस अब रोहित गोदारा से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर डर पैदा करने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम के सहयोग से बीकानेर के खारी चारणान गजनेर निवासी और वर्तमान में मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के बंगला नगर में रह रहे ताराचन्द को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर छानबीन की. इस दौरान सामने आया कि सोशल मीडिया पर ताराचन्द रोहित गोदारा के नाम से आईडी चला रहा था. गैंगस्टर की प्रोफाइल को फॉलो कर फर्जी अकाउंट पर हथियारों की रील लोड करते हुए लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहा था. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने ताराचंद की डिटेल निकलवाई और गिरफ्तार किया.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड, रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही पोस्ट में दोनों आरोपियों के हरियाणा में पकड़े जाने का जिक्र, पुलिस कर रही जांच

कई जनों पर नजर: गौरतलब है कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जिम्मेदारी लिए जारी के बाद एक बार फिर बीकानेर पुलिस एक्टिव हो गई और रोहित गोदारा से संपर्क की संभावित लोगों को चिन्हित किया. बताया जा रहा है कि पुलिस अभी भी इसी काम में सक्रिय है और आने वाले दिनों में इसको लेकर कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है.

बीकानेर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेवारी लेने के बाद अलर्ट हुई पुलिस अब रोहित गोदारा से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर डर पैदा करने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम के सहयोग से बीकानेर के खारी चारणान गजनेर निवासी और वर्तमान में मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के बंगला नगर में रह रहे ताराचन्द को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर छानबीन की. इस दौरान सामने आया कि सोशल मीडिया पर ताराचन्द रोहित गोदारा के नाम से आईडी चला रहा था. गैंगस्टर की प्रोफाइल को फॉलो कर फर्जी अकाउंट पर हथियारों की रील लोड करते हुए लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहा था. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने ताराचंद की डिटेल निकलवाई और गिरफ्तार किया.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड, रोहित गोदारा के नाम से वायरल हो रही पोस्ट में दोनों आरोपियों के हरियाणा में पकड़े जाने का जिक्र, पुलिस कर रही जांच

कई जनों पर नजर: गौरतलब है कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद रोहित गोदारा के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जिम्मेदारी लिए जारी के बाद एक बार फिर बीकानेर पुलिस एक्टिव हो गई और रोहित गोदारा से संपर्क की संभावित लोगों को चिन्हित किया. बताया जा रहा है कि पुलिस अभी भी इसी काम में सक्रिय है और आने वाले दिनों में इसको लेकर कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.