बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा से भी लगते हुई क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक करतूत सामने आई है. बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र के संदिग्ध तेजाणा के पास 7 बीएचएम में संदिग्ध कबूतर पकड़ा गया है. कबूतर के गले में और पंजे में एक छल्ला और पाकिस्तानी मोबाइल नंबर की पर्ची मिली है.
कबूतर के गले में पर्ची और छल्ला देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लूणकरणसर और महाजन पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची है. संदिग्ध कबूतर के मिलने की सूचना के बाद महाजन फायरिंग रेंज से आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं.
यह भी पढें. सलमान खान की ट्रांसफर पिटीशन पर टली सुनवाई...वकील ने लिया स्थगन, अब 23 अगस्त को होगी सुनवाई
सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की इस तरह की गतिविधियां कई बार देखने को मिली है. जहां कई बार पाकिस्तानी नंबर और मैसेज लिखे गुब्बारे मिले हैं तो कई बार कबूतर भी मिले हैं. पिछले 1 साल से एक कबूतर पूगल थाने में पकड़ कर रखा हुआ है.