बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ थाना में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग बच्ची की मां ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि रात को परिवार के सब लोग सो रहे थे. इस दौरान घर के आगे बने चौक में बच्ची रात को पानी पीने के लिए उठी. इसी दौरान आरोपियों में से एक ने दरवाजे के पास आकर बच्ची के मुंह पर कपड़ा बांधा और उसे उठाकर ले गए. आरोपियों ने बच्ची को घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को फंसाया, फिर अपहरण कर किया दुष्कर्म
थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि घटना 24 जुलाई रात की बताई जा रही है. पीड़िता की मां ने दिन बाद थाने पहुंचकर पुलिस को रिपोर्ट दी है. फिलहाल, इस पूरे मामले में मंगलवार को पुलिस पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए बीकानेर भेजा गया है. वहीं मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश चौधरी कर रहे हैं.