ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटने के लिए नवाचार, सौंपे गए 750 स्मार्ट टीवी - Rajasthan Hindi news

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने के लिहाज से बीकानेर जिला प्रशासन ने बुधवार नवाचार करते हुए एक कीर्तिमान बनाया. जिले के 43 भामाशाहों ने सवा करोड़ के 750 स्मार्ट टीवी सरकारी स्कूलों को भेंट किए और अब इन एकल शिक्षक वाले स्कूलों में डिजिटल माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर (Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner) सकेंगे. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने स्कूल प्रबंधन को स्मार्ट टीवी सौंपे.

Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner
Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 3:34 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसको लेकर बीकानेर जिला प्रशासन ने (scarcity of teacher in Govt Schools of Bikaner) नवाचार करते हुए एकल शिक्षक वाले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की है. जिले के 43 भामाशाहों ने सवा करोड़ रुपए से अधिक राशि के 750 स्मार्ट टीवी एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए भेंट किए. इनका वितरण रविंद्र रंगमंच पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान भामाशाह का भी सम्मान किया गया.

शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 'डिजिटल इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन-शिक्षा के बढ़ते कदम की' शुरुआत (Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner) जयपुर से की. इसे बीकानेर से धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन क्लासेज बेहद फायदेमंद साबित हुईं. राज्य सरकार ने इस मुश्किल दौर में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि बीकानेर में भामाशाहों के सहयोग की समृद्ध परंपरा है. शिक्षा के लिए इनकी ओर से किया गया सहयोग अतुलनीय है. इसके दूरगामी फलदायी परिणाम होंगे.

पढ़ें. शिक्षक की कमी को लेकर प्रदर्शन, तीसरे दिन भी छात्राओं का धरना जारी

शिक्षा के बिना अंधकारमय जीवन: आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल (BD Kalla inagurated Smart TVs in Bikaner) ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा की अनवरतता के उद्देश्य से यह पहल सार्थक सिद्ध होगी. इनका प्रभावी उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कf शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को समय के साथ आगे ले जाने में डिजिटल शिक्षा अहम भूमिका निभाएगी.

पढ़ें. शिक्षकों की कमी से परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल में लगाया ताला, किया प्रदर्शन

कलेक्टर की पहल : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरों के दौरान (E Classroom in Bikaner Govt Schools) यह पाया गया कि विभिन्न स्कूलों में एकल शिक्षक होने के कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं. इसे ध्यान रखते हुए यह पहल की गई. उन्होंने जिले के भामाशाहों को धन्यवाद दिया और कहा कि सेवा की यह भावना निरंतर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में ई-क्लासरूम बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि टीवी के साथ क्लास वाइज कंटेंट उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने स्मार्ट टीवी का ई-कंटेंट लॉन्च किया और अभियान ब्रोशर जारी किया. उन्होंने सांकेतिक रूप से छह संस्थाओं को टीवी भेंट किए, इनमें एक मदरसा भी शामिल था. कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आदि मौजूद थे.

बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसको लेकर बीकानेर जिला प्रशासन ने (scarcity of teacher in Govt Schools of Bikaner) नवाचार करते हुए एकल शिक्षक वाले सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था की है. जिले के 43 भामाशाहों ने सवा करोड़ रुपए से अधिक राशि के 750 स्मार्ट टीवी एकल अध्यापक वाले सरकारी स्कूलों में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए भेंट किए. इनका वितरण रविंद्र रंगमंच पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान भामाशाह का भी सम्मान किया गया.

शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 'डिजिटल इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन-शिक्षा के बढ़ते कदम की' शुरुआत (Smart TVs handed over to Govt Schools of Bikaner) जयपुर से की. इसे बीकानेर से धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी रहेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन क्लासेज बेहद फायदेमंद साबित हुईं. राज्य सरकार ने इस मुश्किल दौर में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाया. उन्होंने कहा कि बीकानेर में भामाशाहों के सहयोग की समृद्ध परंपरा है. शिक्षा के लिए इनकी ओर से किया गया सहयोग अतुलनीय है. इसके दूरगामी फलदायी परिणाम होंगे.

पढ़ें. शिक्षक की कमी को लेकर प्रदर्शन, तीसरे दिन भी छात्राओं का धरना जारी

शिक्षा के बिना अंधकारमय जीवन: आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल (BD Kalla inagurated Smart TVs in Bikaner) ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों के लिए शिक्षा की अनवरतता के उद्देश्य से यह पहल सार्थक सिद्ध होगी. इनका प्रभावी उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कf शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय होता है. जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को समय के साथ आगे ले जाने में डिजिटल शिक्षा अहम भूमिका निभाएगी.

पढ़ें. शिक्षकों की कमी से परेशान होकर छात्राओं ने स्कूल में लगाया ताला, किया प्रदर्शन

कलेक्टर की पहल : जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरों के दौरान (E Classroom in Bikaner Govt Schools) यह पाया गया कि विभिन्न स्कूलों में एकल शिक्षक होने के कारण शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं. इसे ध्यान रखते हुए यह पहल की गई. उन्होंने जिले के भामाशाहों को धन्यवाद दिया और कहा कि सेवा की यह भावना निरंतर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में ई-क्लासरूम बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि टीवी के साथ क्लास वाइज कंटेंट उपलब्ध कराया गया है. इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने स्मार्ट टीवी का ई-कंटेंट लॉन्च किया और अभियान ब्रोशर जारी किया. उन्होंने सांकेतिक रूप से छह संस्थाओं को टीवी भेंट किए, इनमें एक मदरसा भी शामिल था. कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.