ETV Bharat / state

बीकानेर में जहरीली घास खाने से 70 गायों की मौत, 150 बीमार - bikaner

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर गांव में गौपाल गौशाला में जहरीली घास खाने से 70 से अधिक गायों की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें 150 से अधिक गायों की तबियत बिगड़ गई है.

70 गायों की मौत 150 गायें बीमार
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:35 AM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गौपाल गौशाला में जहरीली घास खाने से 70 के करीब गायों की मौत होने की घटना सामने आई है. दरअसल सोमवार सुबह से ही गायों की मौत होनी शुरू हो गई थी. लेकिन गौशाला संचालकों ने मामले को दबा दिया, लेकिन देर रात होते होते गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया.

70 गायों की मौत 150 गायें बीमार

जिसके बाद गौशाला संचालक फरार हो गया और लोगों को इसकी जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही वेटरनरी चिकित्सकों की टीम दुलचासर गांव की गौशाला में पहुंची और बीमार गायों की सार संभाल शुरू की.

वहीं वेटनरी चिकित्सकों के मृत गायों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुलचासर गांव के साथ ही आस पड़ोस के गांव की ग्रामीण भी गौशाला पहुंचे गए. इस दौरान लोगों ने गोशाला संचालकों के मामले को दबाने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया. दरअसल दुलचासर गांव स्थानीय विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया का गांव है.

हालांकि घटना की जानकारी सामने आने तक देर रात तक खुद महिया घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.फिलहाल मृत गायों को गौशाला में ही विधि विधान से दफनाए जाने का काम किया जा रहा है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ में गौपाल गौशाला में जहरीली घास खाने से 70 के करीब गायों की मौत होने की घटना सामने आई है. दरअसल सोमवार सुबह से ही गायों की मौत होनी शुरू हो गई थी. लेकिन गौशाला संचालकों ने मामले को दबा दिया, लेकिन देर रात होते होते गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया.

70 गायों की मौत 150 गायें बीमार

जिसके बाद गौशाला संचालक फरार हो गया और लोगों को इसकी जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही वेटरनरी चिकित्सकों की टीम दुलचासर गांव की गौशाला में पहुंची और बीमार गायों की सार संभाल शुरू की.

वहीं वेटनरी चिकित्सकों के मृत गायों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद दुलचासर गांव के साथ ही आस पड़ोस के गांव की ग्रामीण भी गौशाला पहुंचे गए. इस दौरान लोगों ने गोशाला संचालकों के मामले को दबाने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया. दरअसल दुलचासर गांव स्थानीय विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया का गांव है.

हालांकि घटना की जानकारी सामने आने तक देर रात तक खुद महिया घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.फिलहाल मृत गायों को गौशाला में ही विधि विधान से दफनाए जाने का काम किया जा रहा है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Intro:बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर गांव में गौशाला में जहरीला घास खाने से 70 से अधिक गायों की मौत का मामला सामने आया है वहीं 150 से अधिक गाय की तबियत बिगड़ गई।


Body:बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में दुलचासर गौपाल गौशाला में जहरीला घास खाने से फूड प्वाइजनिंग की शिकार होकर 70 से करीब गायों की मौत होने की घटना सामने आई है दरअसल सोमवार सुबह से ही गायों की मौत होनी शुरू हो गई थी लेकिन गौशाला संचालकों ने मामले को दबा दिया लेकिन देर रात होते होते गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया जिसके बाद गौशाला संचालक फरार हो गया और लोगों को इसकी जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही वेटरनरी चिकित्सकों की टीम दुलचासर गांव की गौशाला में पहुंची और बीमार गायों की सार संभाल शुरू की। हाला की प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि गौशाला में रखे सारे में जहरीला गाना होना गायों की मौत का कारण बना है वहीं वेटनरी चिकित्सकों के मृत गायों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मौत का असली कारण सामने आएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुलचासर गांव के साथ ही आस पड़ोस के गांव की ग्रामीण भी गौशाला पहुंचे। इस दौरान लोगों ने गोशाला संचालकों के मामले को दबाने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। दर्शन दुलचासर गांव स्थानीय विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया का गांव है हालांकि घटना की जानकारी सामने आने तक देर रात तक खुद महिया घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे।


Conclusion:फिलहाल मृत गायों को गौशाला में ही विधि विधान से दफनाया जाने का काम किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।


visual

rj_bnr_70_cow_death_visual_01_7203352

rj_bnr_70_cow_death_visual1_01_7203352 मेल से दो फ़ाइल भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.