बीकानेर. रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ चुका बीकानेर में एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को बीकानेर में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं पिछले 5 दिनों में बीकानेर में कुल 16 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से 1 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गई है.
बता दें कि, मंगलवार को सुथारों की गुवाड़ क्षेत्र में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं एक पॉजिटिव सुनारों की गुवाड़ से मिला है. ऐसे में बीकानेर में अब एक और नया कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र बन गया है. अब तक बीकानेर में कुल 56 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 37 रिकवर हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सुथारों की गुवाड़ में रहने वाला दंपत्ति 15 मई को मुंबई से बीकानेर आया था. वहीं सुनारों की गुवाड़ से सामने आया पॉजिटिव उसी मृतक के संपर्क में शामिल है, जिसकी शनिवार को मौत हुई थी.
छूट के बाद खुला बाजार
मंगलवार को लॉकडाउन में छूट के बाद बीकानेर में भी बाजार खुलने लग गए हैं. बाजार में लोगों की आवाजाही भी देखने को मिल रही है. ऐसे में प्रशासन के सामने फिर एक बार कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को रोकने की चुनौती नजर आ रही है.
ये पढ़ें: अजमेरः कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार, पहला कोरोना पाजिटिव मरीज था फैजल
वहीं लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने और भेजने को लेकर भी कवायद जारी है. मंगलवार को बीकानेर से गाजीपुर और बुधवार को बिहार के गया के लिए ट्रेन रवाना की जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा.