बीकानेर. जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी को घर में जाकर फिरौती मांगने और फिरौती नहीं देने पर बच्चों के अपहरण की धमकी देने के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अलग-अलग टीमें बनाई गईं और साइबर सेल और पुख्ता सूचना की मदद के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गई और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने सिरोही, जोधपुर और आबू तक आरोपियों की तलाश की. पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश जीतू सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही उसको शरण देने के आरोप में आबू निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा परिवादी के रिश्ते में चाचा को भी गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मांगी 80 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि चाचा ने अपने ही भतीजे के घर की रैकी की. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी लंबे समय से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी से फिरौती मांगने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते यह संभव नहीं हो पाया. पिछले सप्ताह आरोपियों ने परिवादी के घर में घुसकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की पत्नी को धमकाने का प्रयास किया और फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया और अब अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 25 लाख मांगने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार
पत्नी ने दी थी रिपोर्टः करीब एक सप्ताह पहले 17 जुलाई को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना में व्यवसाई की पत्नी झमकू देवी ने रिपोर्ट दी थी कि वह व्यास कॉलोनी में किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रहती है. एक शाम को 4 लोग उसके घर में घुसे और गैंगस्टर रोहित गोदारा से फोन पर बात करवाने की बात कही. उन्होंने 80 लाख रुपए फिरौती देने की मांग की और नहीं देने पर उसके बच्चों के अपहरण की धमकी दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.