बीकानेर. जिले के नाल थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी हरियाणा निर्मित शराब की 260 पेटियों से भरी एक पिकअप को जब्त किया है.
बीकानेर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान नाल थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर एक पिकअप को रुकवाया. जिसमें तलाशी लेने पर शराब के कार्टन भरे हुए मिले. पुलिस ने माल जब्त कर लिया और पिकअप सवार दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
पिकअप में सवार दोनों लोग आपस में सगे भाई थे और उनसे पूछताछ में शराब अवैध होने की पुष्टि होने के बाद नाल थाना अधिकारी विक्रम चारण ने पिकअप को जमकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में लगातार बीकानेर पुलिस नशीले कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और तीन दिन में नाल थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है.