ETV Bharat / state

तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 24 घंटे के अंदर अब तक 18 लोगों की मौत, 28 से अधिक लोग घायल - राजस्थान में सड़क दूर्घटना

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इनमें से 2 घटनाएं बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में घटित हुई है. वहीं दूसरा हादसा धौलपुर जिले में घटित हुआ है. हादसे में लगभग 30 लोग घायल भी हुए है, जिनका इलाज जारी है.

road accidents in last 24 hours, road accidents in rajsathan, राजस्थान में सड़क दूर्घटना, बीकानेर सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 3:09 PM IST

डूंगरगढ़/बीकानेर/धौलपुर. सड़कों पर वाहन ध्यान से ना चलाने पर या सड़क नियमों का पालन ना करने पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इनमें कई बार लोग घायल हो जाते हैं. वहीं कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. पिछले 24 घंटे में बीकानेर जिले में 2 सड़क हादसे हुए हैं.

श्री डूंगरगढ़ में बस स्टैंड पर हादसा

तीनों हादसों में सबसे पहले बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के लखासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ. दूसरा हादसा धौलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हुआ. वहीं तीसरा हादसा बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ है. इन तीनों हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही इन हादसों में 30 लोग गंभीर घायल हुए हैं.

ये पढ़ें: बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

लखासर गांव के बस स्टैंड पर पहला हादसा

लखासर गांव के बस स्टैंड पर रविवार को सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक कार ने बेदर्दी से कुचल डाला. हादसे में बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार में सवार एक युवक युवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों को उठवाकर उन्हें श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी बजरंग लाल अपनी बहन गोमती के साथ किसी कार्य से बीकानेर गया हुआ था. वापस आते समय जब गाड़ी लखासर गांव के बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक सड़क पर बाइक पर सवार हंसराज की बाइक सामने आ गई. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गई.

ये पढ़ेंः बीकानेरः एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी कार चालक बजरंग लाल और उसकी बहिन गोमती गम्भीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों के शरीर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गोमती तो उछलकर कार से बाहर आ गिरी थी. वहीं बाइक सवार हंसराज भी घायल है. गम्भीर रूप से घायल हुए कार सवारों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये पढ़ें: धौलपुर: राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 3, दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा मार्ग पर दूसरा हादसा

धौलपुर के दिहौली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे महिला पुरुष और बच्चों से भरे हुए टेम्पो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में लगभग 6 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जयुपर के अस्पताल में जारी है.

धौलपुर में सड़क हादसा

वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दिहौली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीनों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया.

ये पढ़ेंः बीकानेर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, चिकित्सकों ने जताया आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा

NH 11 पर हुआ तीसरा हादसा

तीन सड़क हादसों से दो जहां रविवार को ही हुए. वहीं तीसरा हादसा सोमवार सुबह बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ. हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे राज्य परिवहन के बस की भीड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों की धज्जियां उड़ गई. वहीं हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बीकानेर में NH 11 पर सड़क हादसा

बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गौरी, सुनीता चौधरी और रिया केजरीवाल मौके पर पहुंचे. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार, पीबीएम अधीक्षक पीके बैरवाल सहित आला अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए.

डूंगरगढ़/बीकानेर/धौलपुर. सड़कों पर वाहन ध्यान से ना चलाने पर या सड़क नियमों का पालन ना करने पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इनमें कई बार लोग घायल हो जाते हैं. वहीं कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. पिछले 24 घंटे में बीकानेर जिले में 2 सड़क हादसे हुए हैं.

श्री डूंगरगढ़ में बस स्टैंड पर हादसा

तीनों हादसों में सबसे पहले बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के लखासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ. दूसरा हादसा धौलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हुआ. वहीं तीसरा हादसा बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ है. इन तीनों हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही इन हादसों में 30 लोग गंभीर घायल हुए हैं.

ये पढ़ें: बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

लखासर गांव के बस स्टैंड पर पहला हादसा

लखासर गांव के बस स्टैंड पर रविवार को सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक कार ने बेदर्दी से कुचल डाला. हादसे में बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार में सवार एक युवक युवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों को उठवाकर उन्हें श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी बजरंग लाल अपनी बहन गोमती के साथ किसी कार्य से बीकानेर गया हुआ था. वापस आते समय जब गाड़ी लखासर गांव के बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक सड़क पर बाइक पर सवार हंसराज की बाइक सामने आ गई. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गई.

ये पढ़ेंः बीकानेरः एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

सड़क हादसे में लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी कार चालक बजरंग लाल और उसकी बहिन गोमती गम्भीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों के शरीर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गोमती तो उछलकर कार से बाहर आ गिरी थी. वहीं बाइक सवार हंसराज भी घायल है. गम्भीर रूप से घायल हुए कार सवारों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये पढ़ें: धौलपुर: राजाखेड़ा मार्ग पर सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 3, दो बच्चों की हालत बेहद नाजुक

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा मार्ग पर दूसरा हादसा

धौलपुर के दिहौली थाना इलाके के राजाखेड़ा मार्ग पर पीपरी गांव के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे महिला पुरुष और बच्चों से भरे हुए टेम्पो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में लगभग 6 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जयुपर के अस्पताल में जारी है.

धौलपुर में सड़क हादसा

वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दिहौली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीनों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतक महिलाओं के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया.

ये पढ़ेंः बीकानेर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, चिकित्सकों ने जताया आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा

NH 11 पर हुआ तीसरा हादसा

तीन सड़क हादसों से दो जहां रविवार को ही हुए. वहीं तीसरा हादसा सोमवार सुबह बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ. हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रहे राज्य परिवहन के बस की भीड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों की धज्जियां उड़ गई. वहीं हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

बीकानेर में NH 11 पर सड़क हादसा

बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.अतिरिक्त जिला कलेक्टर एएच गौरी, सुनीता चौधरी और रिया केजरीवाल मौके पर पहुंचे. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस कुमार, पीबीएम अधीक्षक पीके बैरवाल सहित आला अधिकारी पीबीएम अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.