बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. जिले में हर दिन पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को बीकानेर में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए, तो वहीं शनिवार को भी कोरोना के 103 केस सामने आए हैं.
वहीं एक कोरोना पीड़ित महिला की भी शनिवार को मौत हो गई. बीकानेर में 2 दिन में 266 पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग भी सकते में हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार को आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्रों से भी नोखा डूंगरगढ़ और खाजूवाला से भी पॉजिटिव रिपोर्ट में हैं, तो वहीं शहरी क्षेत्र में भी अलग अलग हिस्सों से पॉजिटिव सामने आए हैं.
पढ़ें- नागौर में Corona के 25 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1942
बीकानेर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बीकानेर में पूरी तरह से बाजार बंद रहेंगे. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 3215 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 92 हजार सैंपल की जांच की जा चुकी है. अब तक 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 2300 पॉजिटिव से रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब केवल 851 एक्टिव केस हैं.