भीलवाड़ा. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़ेंगे और युवाओं की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर के सवाल पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुकेश भाकर मेरे बड़े भाई हैं और हम सब मिलकर प्रदेश में यूथ कांग्रेस को मजबूत करेंगे.
हाल ही में प्रदेश में राजनीतिक सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस आलाकमान ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटाकर डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे गणेश घोघरा ने कहा कि मुझे हाईकामान ने यह जिम्मेदारी दी है.
पढ़ें- जोधपुरः किसान आंदोलन में शामिल छात्र नेता की मौत, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
'केंद्र सरकार गूंगी और बहरी हो गई है'
घोघरा ने कहा कि हम युवाओं की आवाज केंद्र तक पहुंचाएंगे क्योंकि केंद्र की सरकार गूंगी और बहरी हो गई है. केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है जो एक झूठी घोषणा है. इसके विरोध में यूथ कांग्रेस समय-समय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. वहीं कांग्रेस सरकार की जो जन कल्याणकारी योजना है, उस योजना को हम गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाएंगे.
'युवा रीढ़ की हड्डी है'
युवाओं की सरकार और संगठन में अहमियत के सवाल पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा रीढ़ की हड्डी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में सरकार की जो भी योजना होती है, उसको धरातल तक युवा ही पहुंचाते हैं. वहीं, मुकेश भाकर को अध्यक्ष पद से हटाने की सवाल पर घाघर ने कहा कि हम सभी परिवार के व्यक्ति हैं. कांग्रेस हाईकामान हमें जो जिम्मेदारी देगी, उसे हम बखूबी निभाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के कुछ नेता अजय माकन के दौरे को क्यों टालना चाहते हैं?
'हम मिलकर कांग्रेस को आगे बढ़ाएंगे'
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि मुकेश भाकर मेरे बड़े भाई हैं. हम मिलकर काम करेंगे और यूथ कांग्रेस और कांग्रेस को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जेईई और नीट की परीक्षा का आयोजन करवा रही है, वह गलत है.