ETV Bharat / state

अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 3:22 PM IST

Woman crushed by mini bus, भीलवाड़ा में रविवार को एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे के दौरान महिला अपने बीमार बेटे को अस्पताल खाना पहुंचाने जा रही थी, तभी एक मिनी बस ने महिला को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

Woman crushed by mini bus
Woman crushed by mini bus

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के करीब हुआ, जहां एक बस ने महिला को कुचल दिया. वहीं, महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ आई. साथ ही आक्रोशित भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाइश कर शांत कराया और फिर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया.

सुभाष नगर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने बताया, ''लव गार्डन के करीब स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास रविवार को भीलवाड़ा शहर के महिला आश्रम के निकट रहने वाली महिला नंदू देवी माली अपने अस्पताल में भर्ती बेटे को भोजन देने जा रही थी. उसी दौरान नंदू देवी को एक मिनी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोचर्री में रखवा दिया है.''

इसे भी पढ़ें - कुचामनसिटी में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

माली समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन : हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में माली समाज के लोग एकत्रित हो गए. उसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुआवजा सहित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के करीब हुआ, जहां एक बस ने महिला को कुचल दिया. वहीं, महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ आई. साथ ही आक्रोशित भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाइश कर शांत कराया और फिर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया.

सुभाष नगर थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने बताया, ''लव गार्डन के करीब स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास रविवार को भीलवाड़ा शहर के महिला आश्रम के निकट रहने वाली महिला नंदू देवी माली अपने अस्पताल में भर्ती बेटे को भोजन देने जा रही थी. उसी दौरान नंदू देवी को एक मिनी बस ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोचर्री में रखवा दिया है.''

इसे भी पढ़ें - कुचामनसिटी में कार और ट्रेलर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

माली समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन : हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में माली समाज के लोग एकत्रित हो गए. उसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मुआवजा सहित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.