भीलवाड़ा. तमिलनाडु के एक पत्रकार रासे राजन ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पूरे भारत में 'यूज साइकिल , पेट्रोल बचाओ और पर्यावरण की सुरक्षा' का संदेश दे रहे हैं. वो 14 राज्यों की 28 हजार 400 किलोमीटर की यात्रा कर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां राजन को देख लोग उनके साथ सेल्फी लेते से नहीं चूके. वहीं राजन का लक्ष्य है कि वो 30 सितंबर 2019 तक 40 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर जगह-जगह पर्यावरण बचाओ का संदेश दें.
48 साल के रासे राजन ने इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के सालेम सिटी से 2 अक्टूबर 2017 में की थी, जिन्होंने अब तक 80 हजार 400 किलोमीटर तक साइकिल से यात्रा तय कर ली है. उन्हें 30 सितंबर 2019 तक 40 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी कर गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना है.
रासे राजन ने बताया कि वो तमिलनाडु के सालेम सिटी के रहने वाले हैं और संकल्प लिया है कि पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए साइकिल यात्राकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि हर शहर के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस तरह करीब 400 विद्यालय में पर्यावरण बचाओ का संदेश चुके हैं.
वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वो अब अजमेर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं अजमेर के बाद महाराष्ट्र के लिए निकलेंगे. उनके मुताबिक वो हर दिन करीब 150 किलोमीटर तक की यात्रा तय करते हैं. अगर किसी शहर में सरकारी गेस्ट हाउस या होटल नहीं मिलता है तो वो अपने ही साइकिल पर टेंट बना कर उसी में रात बिताता हैं.
साथ ही राजन ने ये भी कहा कि हम वाहन चलाकर धूम्रपान करके पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हमें हर दिन 20 किलोमीटर साइकिल चलाना चाहिए, जिससे पेट्रोल और पर्यावरण दोनों बचा सकें. साथ ही बढ़ते ट्रैफिक की समस्या को भी हल कर सकें. उन्होंने बताया कि वो साइकिलिंग से होने वाले हेल्थ बेनिफिट के बारे में भी जागरूक करते हैं. मुख्य उद्देश्य यही है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश पूरे भारत जाए.