भीलवाड़ा. शहर में आज तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. गर्मी के बढ़ते कहर के बाद गुरुवार को शहर के मुख्य बाजारों में चहल पहल कम हुई तो वहीं आम आदमी इस गर्मी से बेहाल नजर आया है. एक बार फिर सूर्यदेव के तल्ख मिजाज ने जहां शहर वासियों के पसीने छुड़ा दिए वहीं तापमान में भी तीन-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया तो वही मौसम विभाग की चेतावनी ने शहरवासियों की परेशानी को और बढ़ा दिया हैं.
वहीं शहरवासी शुभम का कहना है कि हर साल के मुकाबले इस बार गर्मी काफी तेज है अब तो ऐसा लग रहा है कि जून-जुलाई की गर्मी अप्रैल महीने में ही शुरू हो गई हैं. गर्मी को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे शहर में कर्फ्यू लगाया हो हमारे सारे काम ठप हो चुके हैं. किसी के घर से बाहर निकलने की हिम्मत ही नहीं होती हैं. गर्मी के कारण हमारा कोई भी काम ठीक से नहीं हो पा रहा हैं. अभी गर्मी से बेहाल हो कर हम छाया वाली जगह ढूंढ कर गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना यह है कि अगर अप्रैल के महीने में ही इस तरह की गर्मी है तो आने वाले समय में क्या होगा.