भीलवाड़ा. शहर में रविवार को सुभाष नगर कॉलोनी स्थित डिस्पेंसरी के मुख्य गेट पर किसी अज्ञात ने ताला देर रात ताला लगा दिया. जिसके कारण सोमवार सुबह गेट पर अस्पताल कर्मचारी इंतजार करते नजर आए. बाद में आला अधिकारियों के निर्देश पर ताला तुड़वा कर अस्पताल कार्य शुरू किया गया.
बता दें कि विगत 2 माह से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर में चिकित्सक की कमी है. जिससे मरीजों को चिकित्सालय में आने के बाद निराश होकर दोबारा लौटना पड़ता है. डिस्पेंसरी की इंचार्ज नर्स सोनिया शर्मा के अनुसार इसी वजह से नाराज अज्ञात ने यह कदम उठाया है. उनका कहना है कि पिछले 2 महिने से अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं लगा है. जिसको लेकर अस्पताल कर्मचारीयों ने कई बार अधिकारियों को चिट्ठी भी लिखी. लेकिन अधिकारियों ने सुध नहीं ली.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: नशे के तस्करों को काबू करने में जुटी पुलिस, 2 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जब हम यहां पर सुबह पहुंचे, तो हमने देखा कि अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ है. काफी देर तक इंतजार करने के बाद प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ अरुण गौड़ से बात की. जिस पर उनके चिकित्सक भेजने के आश्वासन और निर्देश पर ताला तुड़वाया गया. वहीं अबतक अज्ञात की ओर से ताला जड़ने का कारण साफ तौर पर नहीं पता चला है.