भीलवाड़ा. धनतेरस का त्योहार इस बार 13 नवंबर को यानि शुक्रवार को है. धनतेरस पर भगवान कुबेर और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सोना, चांदी और ज्वेलरी खरीदना शुभ है लेकिन मेवाड़ में धनतेरस को लेकर एक अनोखी मान्यता है. यहां धनतेरस के दिन मिट्टी पूजन कर उसे घर लाने की परंपरा है.
दिवाली से पूर्व धनतेरस पर मेवाड़ की एक ऐसी परंपरा भी है, जिसमें धनतेरस पर घर धन के रूप में लाल मिट्टी लाई जाती है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है.
मान्यता है कि अधिक मिट्टी लाने से अधिक धन की होती है प्राप्ति
महिलाएं अल सुबह उठकर घर से बाहर मिट्टी लाने घर से बाहर जाती हैं. खाली बर्तनों में महिलाएं मिट्टी लेने जाते हैं. मान्यता है कि जो जितनी अधिक मिट्टी लेकर आएगा, उसके घर उतनी लक्ष्मी आएगी.
आंगन को लाल मिट्टी से लीपने की परंपरा
महिलाओं का मानना है कि इस मिट्टी को घर ले जाने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश और धन का वास होता है. इसी लाल मिट्टी को शुभ मानते हुए घर के आंगन को लीप कर शुद्धीकरण किया जाता है. जिससे घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है.
भीलवाड़ा में महिलाओं ने की पूजा
भीलवाड़ा में धनतेरस पर महिलाओं ने विधिवत इस परंपरा को निर्वहन किया. सुबह 4 बजे सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं सज-धज कर बर्तन लेकर घर से बाहर निकली और लाल मिट्टी का पूजन किया. फिर ये महिलाओं ने बर्तनों में मिट्टी भरें और घर लौट आईं.
यह भी पढ़ें. Special: कुम्हारों की होगी हैप्पी दिवाली, चीनी समान के बहिष्कार से बढ़ी दीयों की मांग
वहीं पूजा करने आई महिला नीलम शेखावत कहती हैं कि आज धनतेरस का पर्व है और हम सभी महिलाएं यहां पर मिट्टी लेने के लिए आए हैं. जिससे हम धन का प्रतीक मानते हैं क्योंकि पौराणिक काल में अनाज-धान को धन माना जाता था. खेत की मिट्टी से घर को भी बनाया जाता था. यह परंपरा कई सदियों से चली आ रही है. हमारे माता-पिता ने इस परंपरा को निभाया, हम अब इसे आगे बढ़ा रहे हैं. हम इस मिट्टी की पूजा कर अपने घर ले जाएंगे.
मिट्टी को माना जाता है पवित्र
लाल मिट्टी को सबसे पवित्र मिट्टी माना जाता है. वहीं जिसमें सभी महिलाएं अल्प सुबह उठकर दीपक, कमकुम, जल, अगरबत्ती और धान से मिट्टी की पूजा करती हैं.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: बूंदी के कुम्हारों में जगी उम्मीद की रोशनी, इस साल ये भी मनाएंगे दिवाली
दूसरी श्रद्धालु सुनीता रानी शर्मा का कहना है कि मिट्टी से ही जन्मे हम, मिट्टी से ही मिला दान, वह मिट्टी से ही बना हमारा घर. जिसके चलते हिंदू संप्रदाय में मिट्टी सबसे बड़ा महत्व है. वहीं जितनी मिट्टी हम हमारे घर ले जाएंगे, उतना ही घर में धन आएगा.