भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर से संचालित होने वाली राजस्थान पथ परिवहन निगम (Rajasthan Road Transport Corporation) की बसों में अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए जल्द ही अधिक बसों का संचालन शुरू होगा. जिसको लेकर रोडवेज के प्रबंधक अनिल पारीक ने कहा कि वर्तमान में लंबी रूट की बसों का संचालन हो रहा है. ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जल्द ही बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा.
रोडवेज के प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सख्त लॉकडाउन की वजह से बसों का संचालन ठप था, लेकिन वर्तमान में बसो का संचालन शुरू हो चुका है. डिपो से 50 गाड़ीयों का संचालन हो रहा है, जो प्रदेश के लंबे रूटों पर जा रही हैं.
पढ़ें: भीलवाड़ा: नुक्कड़ नाटक कर वैक्सिनेशन और कोरोना गाइडलाइन की पालना को किया जागरूक
उन्होंने बताया कि महामारी को देखते हुए बस स्टैंड पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने के साथ ही प्रत्येक बस को सैनिटाइज होने के बाद ही बस स्टैंड परिसर में यात्रियों को बिठाया जाता है. बस स्टैंड में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, बॉडी सैनिटाइज की जाती है और मास्क पहना होने पर ही प्रवेश दिया जाता है. साथ ही रोडवेज डिपो में तैनात कर्मचारियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए निर्देश दिए हैं. वर्तमान में यहां 7 लाख रुपये का राजस्व मिल रहा है और यात्री भार ज्यादा होने के कारण जल्द ही बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कल तक 10 बस और बढ़ा दी जाएंगी.