ETV Bharat / state

भीलवाड़ा से झांसी के लिए ट्रेन रवाना, 1,432 प्रवासियों को भेजा गया घर - प्रवासियों को भेजा गया घर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दूसरे जिले में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में भीलवाड़ा में विभिन्न फैक्ट्रियों और ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 1 हजार 4 सौ 32 श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए ट्रेन रवाना हुई.

Train leaves for Bhilwara to Jhansi, झांसी के लिए ट्रेन रवाना
प्रवासियों को भेजा गया घर
author img

By

Published : May 17, 2020, 12:56 AM IST

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा के विभिन्न फैक्ट्रियों और ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 1 हजार 4 सौ 32 श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन की रवानगी के समय जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के आगरा, चित्रकूट और झांसी के श्रमिकों को लेकर रवाना हुई है. रेलवे स्टेशन पर इनकी रवानगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए इन्हें मास्क और इसके साथ ही खाने के पैकेट और पानी का इंतजाम भी करवाया गया.

Train leaves for Bhilwara to Jhansi, झांसी के लिए ट्रेन रवाना
जांच के बाद प्रवासियों को भेजा गया घर

पढ़ें- SMS हॉस्पिटल में जांच कराना हुआ महंगा, यहां जानें किस जांच में कितनी हुई बढ़ोतरी...

अपने घर जा रहे प्रवासी श्रमिक सुमित ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि हम अपने घर जा रहे हैं. सरकार ने हमें घर भेजने के लिए ट्रेन चलाई है. हम कोरोना कहर खत्म होने पर फिर से भीलवाड़ा आकर अपना काम संभालेंगे. हम सरकार का तहे दिल से काफी शुक्रिया अदा करते हैं कि वह हम प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रानीवाड़ा और जसवंतपुरा में 18 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा है मनरेगा में रोजगार

वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन में भीलवाड़ा के 1 हजार 4 सौ 32 प्रवासी श्रमिकों को रवाना किया है. इससे पूर्व रेलवे स्टेशन और ट्रेन को सैनिटाइज किया गया था. इसके साथ ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें सैनिटाइजर और मास्क प्रदान किए गए हैं. वहीं हमने इनके रस्ते में खाने-पीने का इंतजाम भी किया है.

भीलवाड़ा. उद्योग नगरी भीलवाड़ा के विभिन्न फैक्ट्रियों और ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 1 हजार 4 सौ 32 श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन की रवानगी के समय जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे.

यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के आगरा, चित्रकूट और झांसी के श्रमिकों को लेकर रवाना हुई है. रेलवे स्टेशन पर इनकी रवानगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए इन्हें मास्क और इसके साथ ही खाने के पैकेट और पानी का इंतजाम भी करवाया गया.

Train leaves for Bhilwara to Jhansi, झांसी के लिए ट्रेन रवाना
जांच के बाद प्रवासियों को भेजा गया घर

पढ़ें- SMS हॉस्पिटल में जांच कराना हुआ महंगा, यहां जानें किस जांच में कितनी हुई बढ़ोतरी...

अपने घर जा रहे प्रवासी श्रमिक सुमित ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि हम अपने घर जा रहे हैं. सरकार ने हमें घर भेजने के लिए ट्रेन चलाई है. हम कोरोना कहर खत्म होने पर फिर से भीलवाड़ा आकर अपना काम संभालेंगे. हम सरकार का तहे दिल से काफी शुक्रिया अदा करते हैं कि वह हम प्रवासियों को अपने घर तक पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रानीवाड़ा और जसवंतपुरा में 18 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा है मनरेगा में रोजगार

वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि इस ट्रेन में भीलवाड़ा के 1 हजार 4 सौ 32 प्रवासी श्रमिकों को रवाना किया है. इससे पूर्व रेलवे स्टेशन और ट्रेन को सैनिटाइज किया गया था. इसके साथ ही सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर उन्हें सैनिटाइजर और मास्क प्रदान किए गए हैं. वहीं हमने इनके रस्ते में खाने-पीने का इंतजाम भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.