भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश जल रहा है, जिसमें हर वर्ग इस कहर का खामियाजा भुगत रहा है. ऐसे में किसी पर इस कहर का ज्यादा असर पड़ा है, तो वह है, शादी समारोह में अपनी जीविका चलाने वाले लाइट डेकोरेशन और डीजे साउंड में काम करने वाले व्यापारी. भीलवाड़ा जिले में लाइट डेकोरेशन और डीजे साउंड के हजारों परिवार हैं, जो किसी भी समारोह में काम करके अपना गुजारा चलाते हैं.
आज के समय में इन व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में व्यापारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और सांसद सुभाष बहेड़िया को ज्ञापन दिया हैं. ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए.
लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल विश्नोई ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते शादी समारोह में अपनी जीविका चलाने वाले कई परिवार है, जिनके सामने आज रोजी-रोटी का संकट हो गया है. भीलवाड़ा शहर में लाइट डेकोरेशन के ऐसे 150 से 300 परिवार और जिले में हजारों परिवार है, जिनके परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर: होटल के कमरे में पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी
इन लोगों ने अपनी समस्यां को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी और सांसद सुभाष बहेड़िया को ज्ञापन दिया. साथ ही इन लोगों ने मांग की है कि प्रशासन और सरकार द्वारा उन्हें बिना ब्याज का लोन दिलवाया जाए, जिससे उन लोगों का गुजारा हो सके.