भीलवाड़ा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में बाइस्कोप और अजमेर रोड पर बढ़ती चोरियां को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया है. चोरी के विरोध में शुक्रवार को दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध करते हुए पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर को ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने थाने के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. क्षेत्रवासियों के अनुसार क्षेत्र में अब तक 1 दर्जन से अधिक दुकानों को चोर अपना निशाना बनाया है और लाखों रुपए का सामान चुरा चुके हैं.
इस मामले में दुकानदार अंसार खान पठान ने कहा कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मलान, अजमेर रोड और बाइस्कोप के पास पुलिस गश्त व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण यहां आए दिन चोरियां हो रही है. चोर सबसे ज्यादा मोटर मैकेनिक गैराज वालों को निशाना बना रहे हैं. हमारे यहां आए दिन चोर मोटर पार्ट्स चोरी कर लेते हैं, जिससे कई गरीब मैकेनिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, जब्त की 8 मोटरसाइकिल
क्षेत्रवासियों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार सुभाष नगर थाना अधिकारी से की गई है, लेकिन आज तक पुलिस चोरियों पर अंकुश नहीं लगा पाई है. इसलिए हम परेशान और मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के समक्ष न्याय की गुहार लगाने आए हैं.