भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा में अवैध बजरी का परिवहन जारी है. इसको रोकने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जहाजपुर तहसीलदार ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.
अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए प्रशासन लाख जतन करने के बावजूद भी बेलगाम बजरी माफिया पर लगाम कसने के लिए अभी तक नाकाम साबित हुआ है. बजरी माफियाओं के हौसले इस तरह बुलंद हैं कि इसकी बानगी भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र में देखने को मिली. जहां दूरभाष पर तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत को सूचना मिली कि लगभग 50 डंपर ट्रेलर बजरी भरकर शकरगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे हैं, जिस पर तहसीलदार ने शकरगढ़ थाने पर नाकाबंदी के आदेश दिए. जहां बजरी माफिया तक सूचना पहुंचते ही हड़कंप मच गया. बजरी से भरे वाहनों को लेकर चालक जहां जगह मिली वहां रुक गए. तहसीलदार मुकुंद सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीन बजरी से भरे वाहन जब्त कर जिले की शकरगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया.
यह भी पढ़ें: कोटा: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, बिना नंबर के तीन ट्रकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि भीलवाड़ा से होकर गुजरने वाली बनास, कोठारी, मानसी और खारी नदी में रात के अंधेरे में भरपूर मात्रा में अवैध बजरी का दोहन होता है. जहां इन बजरी माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि यहां से बजरी का अवैध परिवहन कर पास ही के जिलों में महंगे दाम पर बेचते हैं.