भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को तीन संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं तीनों पॉजिटिवों के इलाके में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आपातकालीन बैठक बुलाई है और संबंधित उपखंड अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
देश में सबसे पहले हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या अभी भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. जहां शुक्रवार को तीन कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यह आंकड़ा 39 से बढ़कर 42 पर पहुंच गया है. भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में तीनों कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद भीलवाड़ा जिले के रायला, मांडल और करेड़ा क्षेत्र में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. इसलिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी को क्षेत्र में कर्फ्यू की पालना के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें. COVID-19: राजस्थान में 64 नए कोरोना केस, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3,491, मौतों का आंकड़ा 100
साथ ही कलेक्टर ने इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजने की कार्रवाई शुरू करने निर्देश दिए हैं. जिले में कोरोना का प्रकोप कम करने के लिए भीलवाड़ा मॉडल प्रसिद्ध हुआ था, लेकिन भीलवाड़ा शहर के बजाय अब ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से आए लोगों की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है.