भीलवाड़ा. जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में जनता का कहना है, कि वोट उसे ही देंगे, जो हर आम आदमी का काम आसानी से कर दे. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के अरवड गांव में पहुंची.
जहां मतदाताओं ने ईटीवी भारत पर कहा, कि आने वाले समय में गांव का अच्छा विकास हो, मुखिया अच्छा व्यक्ति हो ,गांव में मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए और हर आदमी तक वह सुविधा पहुंचे. वहीं हर आम आदमी का काम आसानी से हो, इसी उद्देश्य को लेकर जनता मतदान कर रही है. ग्रामिणों का कहना है, कि जो सभी बातों पर खरा उतरेगा, उसी को हम गांव का मुखिया चुनेंगे.
साथ ही एक अन्य युवा मतदाता ने कहा, कि 5 साल के विकास को देखते हुए इस चुनाव में हम मतदान कर रहे हैं. चुनाव में धीरे-धीरे जातिवाद और विकास दोनों मुद्दे हावी रहते हैं. लेकिन हम इस बार विकास के मुद्दे पर ही मतदान कर रहे हैं.