भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षैत्र में पोटला कस्बे में स्थित सांवलिया मन्दिर में आधा दर्जन लुटेरों ने पुजारी को बंधक बनाकर लाखों रूपये के आभूषण लूट लिए. इस दौरान लुटेरों ने पुजारी और उसके सहयोगी के साथ मारपीट भी की. लुटेरे मंदिर में लगे CCTV कैमरों की हार्ड डिस्क भी चुरा ले गए.
बता दें, कि सूचना मिलने पर विधायक कैलाश त्रिवेदी और एसपी हरेंद्र महावर, एएसपी राजेश भारद्वाज सहित गंगापुर, कारोई, रायपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड, एफएसल, साइबर क्राइम, एमओबी टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध स्थानों पर जांच परीक्षण किया. वहीं, मंदिर में चोरी होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
पढ़ेंः शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित
मंदिर के पुजारी नाथु लाल ने कहा कि रात्रि करीब 1 बजे 5-6 लोग आए और हमें पीटने लगे. इसके बाद उन्होने हमें बांध दिया और दान पात्र को तोड़कर लूट लिया. इसके साथ भगवान पर चढ़ाए जाने वाले गहने भी लूट लिए.