भीलवाड़ा. जानकारी के अनुसार जिले के रायला थाना क्षेत्र के बेरा गांव में अज्ञात लुटेरों ने एक सरपंच के घर में लूट के इरादे से प्रवेश कर गए. मगर लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें रुपए नहीं मिले तो उन्होंने वृद्ध सरपंच के पिता को लाठियों से पीटने लगे, जबकि सरपंच की माता को चाकू दिखाकर धमकाने लगे और उनसे भी मारपीट की गई. जिसके कारण वृद्ध पिता की हालत खराब हो गई और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घायल सरपंच के पिता गोकुल गुर्जर ने कहा कि वो रात्रि को घर में सोया हुए थे. इस दौरान देर रात को 2-3 व्यक्ति आये और मुझसे जेवरात और रुपये रखने की जगह पूछी. इस पर मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास कोई जेवरात और रुपए नहीं है. उनसे कहा कि मैंने खेत पर खोदे जा रहे कुए के लिए किसी के पास गिरवी रख दिये है. इसके बाद उन्होंने मुझे पर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी. वही सरपंच मोहनलाल ने कहा कि हम खेत पर कुएं की खुदाई कर रहे थे. जब हमें सूचना मिली तो हम घर पर पहुंचे. उसके बाद हमने देखा कि मेरे माता पिता घायल हालात में पड़े हुए है. जिसके बाद उनका उपचार करवाया गया. वहीं रायला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.