भीलवाड़ा. शहर में हो रही आये दिन चोरियों से अब शहरवासियों में भी रोष व्याप्त हो गया है. इस तरह चोरों ने आजाद नगर के एक सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए 10 लाख रुपए का माल पर हाथ साफ कर दिया.
आजाद नगर के डी सेक्टर निवासी प्रहलाद तिवारी ने कहा कि यह मेरे भाई का मकान है और वह किसी कार्य से मुंबई गया हुआ है. हम सब पास ही में बने मकान में सो रहे थे. शनिवार सुबह जब उठा तो देखा कि मकान के सभी ताले टूटे हुए थे. अंदर जाकर पता चला कि अलमारी में से डेढ़ लाख रुपए की नकदी और 25 तोला सोने के जेवर के साथ ही करीब आधा किलो चांदी के जेवरात गायब थे.
बताया जा रहा है कि चोरी के बाद चोर छत के रास्ते से बाहर भाग गए. वहीं प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू तो कर दी है.