ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रहा था और कार में आग लग गई, फिलहाल कोई हताहत नहीं - राष्ट्रीय राजमार्ग 758

शुक्रवार को भीलवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक कार में नव-विवाहित जोड़े सवार थे. आग लगने के बाद दूल्हा और दुल्हन ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

भीलवाड़ा, fire broke out in the car
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 2:05 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 758 पर पोटला के निकट शुक्रवार को दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार में अचानक आग लग गई. जहां गंगापुर से पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भीलवाड़ा में नेशनल हाइवे से गुजर रही कार में लगी आग

गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई. गंगापुर के पोटलां गांव में नेशनल हाइवे 758 पर शुक्रवार को सुबह एक बोलेरो कार अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कार में सवार चालक दूल्हा-दुल्हन ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ रहे बरगद का पेड़ हटाने गई टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, बैरंग लौटी

राजसमंद के कुरज से शादी करके भीलवाड़ा के मांडल को लौट रहे थे. बोलेरो कार नम्बर आर जे 06 सी डी 7377 हरिओम सोनी की बताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर गंगापुर नगर पालिका से फायरमैन विवेक टांक, चालक शंकर माली दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया. आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जल चुकी है.

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 758 पर पोटला के निकट शुक्रवार को दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार में अचानक आग लग गई. जहां गंगापुर से पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भीलवाड़ा में नेशनल हाइवे से गुजर रही कार में लगी आग

गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जल गई. गंगापुर के पोटलां गांव में नेशनल हाइवे 758 पर शुक्रवार को सुबह एक बोलेरो कार अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कार में सवार चालक दूल्हा-दुल्हन ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें: राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ रहे बरगद का पेड़ हटाने गई टीम को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, बैरंग लौटी

राजसमंद के कुरज से शादी करके भीलवाड़ा के मांडल को लौट रहे थे. बोलेरो कार नम्बर आर जे 06 सी डी 7377 हरिओम सोनी की बताई जा रही है. ग्रामीणों की सूचना पर गंगापुर नगर पालिका से फायरमैन विवेक टांक, चालक शंकर माली दमकल लेकर मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया. आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जल चुकी है.

Intro:भीलवाडा - भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर पोटला के निकट आज दूल्हा दुल्हन को लेकर आ रही कार में अचानक आग लग गई । जहां गंगापुर से पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन कार पूरी तरह झल गईBody:पोटलां में नेशनल हाईवे पर कार में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
गंगापुर ( दिनेश चौहान )
गंगापुर के पोटलां गांव में नेशनल हाईवे 758 पर आज सुबह एक बोलेरो कार अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कार में सवार चालक और दूल्हा - दुल्हन ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। राजसमंद के कुरज से शादी करके भीलवाड़ा के मांडल को लौट रहे थे। बोलेरो कार नम्बर आर जे 06 सी डी 7377 हरिओम सोनी की बताई जा रही है।ग्रामीणों की सूचना पर गंगापुर नगरपालिका से फायरमैन विवेक टांक,चालक शंकर माली दमकल लेकर मौके पर पहुँचे और आधे घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया। आग लगने के कारण कार पूरी तरह से जल चुकी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.