ETV Bharat / state

सुभाष बहेरडिया पर भाजपा ने जताया भरोसा... भीलवाड़ा से फिर उतरे मैदान पर

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट आ गई जिसमें पार्टी ने भीलवाड़ा से वर्तमान सासंद सुभाष बहेरडिया को एक बार फिर टिकट देकर भरोसा जताया हैं.

सुभाष बहेडिया को फिर मिला टिकट
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 3:35 AM IST

भीलवाड़ा. प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से शुक्रवार को प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिसमें भीलवाड़ा से भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेडियाया पर फिर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है. सुभाष बहेडिया भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

दरअसल, सुभाष बहेरडिया बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं . बहेडिया की राजनीतिक शुरुआत संघ से जुड़े होने के साथ ही 1996 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा था. उस वक्त राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को पराजित किया था. ओर पहली बार भीलवाड़ा के सांसद चुने गए.

सुभाष बहेडिया को फिर मिला टिकट

उसके बाद वर्ष 2003 से 2008 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे. सुभाष बहेडिया 2003 से 2008 में भीलवाड़ा के विधायक भी रहे. वहीं 2014 में लोकसभा चुनाव में सुभाष बहेडिया भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे और कांग्रेस की ओर से वर्तमान में गहलोत सरकार के मंत्री और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा से विधायक अशोक चांदना कांग्रेस की उम्मीदवार थे.

उस वक्त भाजपा के सुभाष बहेडिया ने कांग्रेस के अशोक चांदना को पराजित किया था. वहीं इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने वापस बहेडिया पर भरोसा जताया है. बहेडिया दो बार सांसद एक बार विधायक रह चुके हैं. इसी के साथ ही बहेडिया तीन बार भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.

भाजपा की ओर से सुभाष बहेडिया पर फिर भाजपा ने दाव खेला है, वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई नहीं हुई. अब देखना यह होगा कि बहेडिया की किस्मत इस बार जोर खाती है या नहीं यह तो भविष्य बतायेगा.

भीलवाड़ा. प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से शुक्रवार को प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिसमें भीलवाड़ा से भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेडियाया पर फिर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है. सुभाष बहेडिया भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

दरअसल, सुभाष बहेरडिया बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं . बहेडिया की राजनीतिक शुरुआत संघ से जुड़े होने के साथ ही 1996 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा था. उस वक्त राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को पराजित किया था. ओर पहली बार भीलवाड़ा के सांसद चुने गए.

सुभाष बहेडिया को फिर मिला टिकट

उसके बाद वर्ष 2003 से 2008 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे. सुभाष बहेडिया 2003 से 2008 में भीलवाड़ा के विधायक भी रहे. वहीं 2014 में लोकसभा चुनाव में सुभाष बहेडिया भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे और कांग्रेस की ओर से वर्तमान में गहलोत सरकार के मंत्री और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा से विधायक अशोक चांदना कांग्रेस की उम्मीदवार थे.

उस वक्त भाजपा के सुभाष बहेडिया ने कांग्रेस के अशोक चांदना को पराजित किया था. वहीं इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने वापस बहेडिया पर भरोसा जताया है. बहेडिया दो बार सांसद एक बार विधायक रह चुके हैं. इसी के साथ ही बहेडिया तीन बार भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं.

भाजपा की ओर से सुभाष बहेडिया पर फिर भाजपा ने दाव खेला है, वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई नहीं हुई. अब देखना यह होगा कि बहेडिया की किस्मत इस बार जोर खाती है या नहीं यह तो भविष्य बतायेगा.

Intro:सुभाष बहेडिया पर पार्टी ने फिर जताया भरोसा

भीलवाड़ा सांसद भाजपा ने प्रत्याशी की की घोषणा

भाजपा की ओर से सुभाष बहेडिया होंगे चुनाव मैदान में

भीलवाड़ा - प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से आज प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें भीलवाड़ा से भाजपा के वर्तमान सांसद सुभाष बहेडियाया पर फिर भाजपा ने भरोसा जताया है। सुभाष बहेडिया भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे।


Body:भाजपा से वर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया पर भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा में आज फिर भरोसा जताया है। बहेडिया सीए की पढ़ाई कर रखी है ।
सुभाष बहेरडिया बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं । बहेडिया की राजनीतिक शुरुआत संघ से जुड़े होने के साथ ही 1996 में पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा था उस वक्त राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को पराजित किया था । ओर पहली बार भीलवाड़ा के सांसद चुने गए । उसके बाद वर्ष 2003 से 2008 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे सुभाष बहेडिया 2003 से 2008 में भीलवाड़ा के विधायक भी रहे । वहीं 2014 में लोकसभा चुनाव में सुभाष बहेडिया भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे और कांग्रेस की ओर से वर्तमान में गहलोत सरकार के मंत्री और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा से विधायक अशोक चांदना कांग्रेस की उम्मीदवार थे । उस वक्त भाजपा के सुभाष बहेडिया ने कांग्रेस के अशोक चांदना को पराजित किया था। वही इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने वापस बहेडिया पर भरोसा जताया है। बहेडिया दो बार सांसद एक बार विधायक रह चुके हैं । इसी के साथ ही बहेडिया तीन बार भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।

बहेडिया के पद-
सांसद -2 बार , वर्ष 1996,2014 से अब तक

विधायक-2003-2008 तक भीलवाड़ा शहर विधानसभा

संघ से बाल्यकाल से जुडे हुऐ

बीजेपी जिलाध्यक्ष-3 बार


Conclusion:भाजपा की ओर से सुभाष बहेडिया पर फिर भाजपा ने दाव खेला है वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई नहीं हुई। अब देखना यह होगा कि बहेडिया की किस्मत इस बार जोर खाती है या नहीं यह तो भविष्य बतायेगा।

सोम दत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.