ETV Bharat / state

एपीओ शिक्षिका के पदस्थापन से विद्यार्थियों ने रोष, स्कूल गेट पर जड़ा ताला...हिंदू धर्म विरोधी पुस्तकें बांटने का है आरोप - Rajasthan hindi news

हिंदू धर्म विरोधी पुस्तकें बांटने के आरोप में एपीओ हो चुकी शिक्षिका को स्कूल में पदस्थापित करने के विरोध में सोमवार को विद्यार्थियों और गांव के लोगों स्कूल के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन (Students protest to appoint apo teacher) किया.

Students angry with APO teacher posting in school
एपीओ शिक्षिका के पदस्थापन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 4:04 PM IST

भीलवाड़ा. हिंदू धर्म विरोधी पुस्तकें वितरित करने के आरोप में एपीओ हुई शिक्षिका को आज आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के पालड़ी गांव में पदस्थापन का आदेश जारी किया गया. पदस्थापन आदेश की जानकारी जैसे ही ग्राम वासियों और विद्यालय के छात्रों को मिली तो उन्होंने विद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर (Students protest to appoint apo teacher) विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने मांग की है कि शिक्षिका निर्मला कामड़ को विद्यालय में पद स्थापित नहीं किया जाए.

भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के पालड़ी गांव स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं ने ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की मांग है कि पूर्व में जिस शिक्षिका पर हिंदू धर्म के खिलाफ पुस्तक वितरण करने का आरोप (teacher accused of distributing anti hinduism books in bhilwara) लगा है उसी शिक्षक को विभाग ने यहां पदस्थापित किया है जो गलत है. गौरतलब है कि जिले के आसींद पंचायत समिति के रूपरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका निर्मला कामड़ पर छात्र-छात्राओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ पुस्तकें वितरण करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें. करौली : महाविद्यालय में फीस वसूलने को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी ने शिक्षिका को एपीओ कर दिया था. जहां उसी शिक्षिका निर्मला कामड को शिक्षा विभाग ने रूपुरा ग्राम पंचायत के पास स्थित पालड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित करने के आदेश जारी किये. यहां शिक्षिका निर्मला कामड़ के विद्यालय में पदस्थापन की जानकारी जैसे ही ग्राम वासियों व छात्रों को मिली तो आज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. विरोध-प्रदर्शन करते हुए मांग करने लगे कि शिक्षिका निर्मला कामड़ को यहां ज्योइनिंग नहीं दी जाए. सूचना मिलते ही पुलिस और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की.

भीलवाड़ा. हिंदू धर्म विरोधी पुस्तकें वितरित करने के आरोप में एपीओ हुई शिक्षिका को आज आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के पालड़ी गांव में पदस्थापन का आदेश जारी किया गया. पदस्थापन आदेश की जानकारी जैसे ही ग्राम वासियों और विद्यालय के छात्रों को मिली तो उन्होंने विद्यालय के गेट पर ताला जड़ कर (Students protest to appoint apo teacher) विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने मांग की है कि शिक्षिका निर्मला कामड़ को विद्यालय में पद स्थापित नहीं किया जाए.

भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के पालड़ी गांव स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं ने ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की मांग है कि पूर्व में जिस शिक्षिका पर हिंदू धर्म के खिलाफ पुस्तक वितरण करने का आरोप (teacher accused of distributing anti hinduism books in bhilwara) लगा है उसी शिक्षक को विभाग ने यहां पदस्थापित किया है जो गलत है. गौरतलब है कि जिले के आसींद पंचायत समिति के रूपरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका निर्मला कामड़ पर छात्र-छात्राओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ पुस्तकें वितरण करने का आरोप लगाया था.

पढ़ें. करौली : महाविद्यालय में फीस वसूलने को लेकर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा लाल चौधरी ने शिक्षिका को एपीओ कर दिया था. जहां उसी शिक्षिका निर्मला कामड को शिक्षा विभाग ने रूपुरा ग्राम पंचायत के पास स्थित पालड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सरकारी विद्यालय में पदस्थापित करने के आदेश जारी किये. यहां शिक्षिका निर्मला कामड़ के विद्यालय में पदस्थापन की जानकारी जैसे ही ग्राम वासियों व छात्रों को मिली तो आज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. विरोध-प्रदर्शन करते हुए मांग करने लगे कि शिक्षिका निर्मला कामड़ को यहां ज्योइनिंग नहीं दी जाए. सूचना मिलते ही पुलिस और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.