भीलवाड़ा. शहर के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में वात्सल्य सेवा संस्थान की ओर से सुखवाल ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. इस विवाह सम्मेलन की खासियत यह रही कि यहां के सभी लोगों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा देखने को मिला. सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. प्रदेश के चार जोड़े विवाह सूत्र में बंधकर हमराह बने इस सम्मेलन में.
विवाह समारोह में निकाली गई बिंदौरी में हाथी घोड़ों पर बैठे तमाम लोग हाथों में तिरंगा ले रखा था. वहीं बिन्दौरी में नाच रही प्रत्येक महिला और पुरुष के हाथ में भी तिरंगा था. सभी भारत माता के जयकारें लगा रहे थे. फिल्मी धुनों की जगह राष्ट्रभक्ति गीतों पर बारात मे थिरकतें नजर आये लोग.
सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे सिखवाल ब्राह्मण समाज के रिटायर्ड पुलिस उप-अधीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने कहा कि आज यह हमारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन है. जहां राजस्थान के कई शहरों से जोडे़ आये हैं.
वहीं सिखवाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत राज कंदोई ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में यह ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन है. इसकी प्रेरणा सभी भारत के लोगों को मिलेगी.
इसके साथ ही इस सम्मेलन में शिरकत करने आए मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा भी पहुंचे थे. शर्मा ने कहा कि अन्य समाज को भी इन से प्रेरणा लेकर ऐसी पहल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
वात्सल्य श्रृग सेवा संस्थान के सचिव तेजमल शर्मा ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में कन्याओं को पारितोषिक के रूप मे स्कूटी, पलंग ,अलमारी सोने चांदी के आभूषण और स्कूटी के साथ हेलमेट दिया जा रहा है. वहीं विशेष तौर पर वर-वधू के माता-पिता को फ्लाइट टिकट दिया जा रहा है. जिससे वह त्रिपुती बालाजी के दर्शन कर सके.
सम्मेलन में सिखवाल ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत राज कंदोई, सहित भारत के प्रथम प्रत्येक राज्य से सिखवाल समाज के पदाधिकारी, वहीं पूर्व रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक रामप्रसाद शर्मा, परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी, वात्सल्य रंग संस्थान के महासचिव तेजमल शर्मा सहित सिखवाल ब्राह्मण समाज के भारत के काफी संख्या में पदाधिकारी थे.