भीलवाड़ा. भाजपा के वरिष्ठ नेता व वर्तमान शाहपुरा से विधायक कैलाश मेघवाल भले ही 90 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा खत्म नहीं हुई है. उनहोंने फिर शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि दूसरे राजनेताओं के पास विजन नहीं है, लेकिन हम विजन के साथ काम करते हैं. मेघवाल ने भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप स्मारक के लिए भूमि पूजन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए ये बातें कही.
दरअसल, जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत भी तेज होती जा रही है. जहां भाजपा और कांग्रेसे के नेता टिकट वितरण से पहले उम्र के क्राइटेरिया को लेकर बयान दे रहे हैं, वहीं 90 वर्ष की उम्र पार कर चुके शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रह हैं. शिलान्यास कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप शाहपुरा ही नहीं, समूचे देश की आन-बान और शान के प्रतीक हैं. उनसे प्रेरणा लेने की आज के दौर में बहुत ही जरूरत है. शाहपुरा में स्मारक का निर्माण निश्चित रूप से आकर्षक होगा.
पढ़ें : भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल का बड़ा बयान, कहा- सियासी पार्टियों ने दलितों को बनाया गुलाम
मेघवाल ने हाल ही में शाहपुरा को नया जिला बनाने को लेकर कहा कि अब यहां पर होने वाला विकास बहुत मायने रखता है. इस विकास के लिए उनके पास विजन है. शाहपुरा की पहचान वैसे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है, लेकिन अब शाहपुरा की पहचान देशभर में और बढ़ेगी. नए जिले बनने से 52 सरकारी कार्यालय यहां स्थापित होंगे, जिससे आमजन के काम आसानी से होंगे.
मेघवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल की. उस समय मैंने शाहपुरा से लगभग 75 हजार मतों से विजय श्री प्राप्त की थी. अगला चुनाव भी आप सब लोगों के आशीर्वाद से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ूंगा और जो नया जिला बनेगा उसमें विकास करेंगे. इस दौरान विधायक मेघवाल ने भाजपा के अन्य राजनेताओं पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि हाल ही में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग की थी. मैं उन राजनेताओं से भी पूछना चाहता हूं कि उनका विजन क्या है. यह शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता जानती है.
समारोह में हाल ही में नवसृजित शाहपुरा की विशेषाधिकारी डॉ. मंजू ने कहा कि जिला बनाने के लिए 52 विभागों में से 25 विभागों के लिए अस्थाई कार्यालय का चयन कर लिया गया है. अन्य कार्यालयों के लिए काम चालू है. सरकार के नोटिफिकेशन जारी करते ही अन्य विकास कार्य शुरू हो जाएंगे.