ETV Bharat / state

मूक बधिर मूला हत्याकांड मामले में फरार चल रहा दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार - Moola murder case

भीलवाड़ा में मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा गांव में दो महीने पहले लापता हुए मूक बधिर मूला कुमावत की हत्या कर आभूषण लूटने के  मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के चचेरे भाई हत्या के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, जो पहले फरार चल रहा था.

भीलवाड़ा में हत्या  हत्या  क्राइम इन भीलवाड़ा  मूक बधिर मूला हत्याकांड  भीलवाड़ा न्यूज  Bhilwara News  Silent Deaf Radish Massacre  Crime in Bhilwara  Moola murder case
बहुचर्चित मूक बधिर मूला हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2021, 4:35 PM IST

भीलवाड़ा. मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा गांव में दो महीने पहले लापता हुए मूक बधिर मुला कुमावत की हत्या कर आभूषण लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के चचेरे भाई हत्या के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले फरार चल रहा था. मूला हत्याकांड मामले में सरगना मुख्य आरोपी नैना बंजारा को सोमवार को अदालत जेल भेज दिया. मंगरोप पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना क्षेत्र के लाल जी का खेड़ा निवासी नैना बंजारा को गिरफ्तार कर बापर्दा अदालत में पेश किया था. जहां कोर्ट ने उसे शिनाख्त परेड के लिए जेल भेज दिया है.

सदर पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी का कहना है, मूला हत्याकांड के सरगना मुख्य आरोपी नैना बंजारे के चचेरे भाई सावरा बंजारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे भी बापर्दा रखा है. 31 मार्च को मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा निवासी नाथूलाल कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 मई को गाय गुम हो गई. इसकी तलाश में वह और उसका मूकबधिर भाई मूला उर्फ मूलचंद कुमावत सुबह 10 बजे घर से निकले. उसके बाद मूला का पता नहीं चला. मूला ने सोने की रामनामी और मुरकियों के साथ चांदी के हाथों में कड़े पहने हुए थे.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा : मूक बधिर वृद्ध की अपहरण लूट हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया. पुलिस ने बाद में मोहल्ला का कंकाल भीलवाड़ा के तिलक नगर स्थित नेहरू विहार में सुनसान इलाके में एक कमरे में मिला था. पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए नैना को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका चचेरा भाई हत्या का दूसरा आरोपी सावरा फरार चल रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी से पूछताछ में सावरा का पता चला कि पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मकान बंटवारे को लेकर भाईयों में खूनी संघर्ष, भाई और भतीजों ने चाचा को मौत के घाट उतारा

वारदात वाले स्थान पर मिला एक आरोपी का फोटो

हत्या के वारदात स्थल पर एक आरोपी नैना की फोटो पुलिस को मौके पर मिली थी. इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल टावर का बीटीएस विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान मूला को बाइक पर बैठा ले जाने वाले नैना और सवारा की बात सामने आई. इसी आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नैना को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने लूट के इरादे से हत्या करना स्वीकार किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद पूछताछ में उसने दूसरे आरोपी अपने चचरे भाई का भी पता चल गया, जिस आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: महिला के आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर दर्ज करवाया मामला

गाय बताने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए अपने ठिकाने

सीओ सदर रामचंद्र ने कहा कि आरोपी नैना और सावरा मुखबिर मुला को उसकी खोई गाय बताने के बहाने बाइक पर बैठाकर अपने ठिकाने नेहरू विहार स्थित सेक्टर 16 में बने क्वॉर्टर ले गए थे. जहां दोनों ने मिलकर हाथ पैर बांध दिया और शराब पीकर मूला की लूंगी (धोती) से गला दबाकर हत्या कर दी और गहने लूटकर फरार हो गए.

भीलवाड़ा. मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा गांव में दो महीने पहले लापता हुए मूक बधिर मुला कुमावत की हत्या कर आभूषण लूटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के चचेरे भाई हत्या के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले फरार चल रहा था. मूला हत्याकांड मामले में सरगना मुख्य आरोपी नैना बंजारा को सोमवार को अदालत जेल भेज दिया. मंगरोप पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के गंगरार थाना क्षेत्र के लाल जी का खेड़ा निवासी नैना बंजारा को गिरफ्तार कर बापर्दा अदालत में पेश किया था. जहां कोर्ट ने उसे शिनाख्त परेड के लिए जेल भेज दिया है.

सदर पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी का कहना है, मूला हत्याकांड के सरगना मुख्य आरोपी नैना बंजारे के चचेरे भाई सावरा बंजारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे भी बापर्दा रखा है. 31 मार्च को मंगरोप थाना क्षेत्र के काबरा निवासी नाथूलाल कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 मई को गाय गुम हो गई. इसकी तलाश में वह और उसका मूकबधिर भाई मूला उर्फ मूलचंद कुमावत सुबह 10 बजे घर से निकले. उसके बाद मूला का पता नहीं चला. मूला ने सोने की रामनामी और मुरकियों के साथ चांदी के हाथों में कड़े पहने हुए थे.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा : मूक बधिर वृद्ध की अपहरण लूट हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया. पुलिस ने बाद में मोहल्ला का कंकाल भीलवाड़ा के तिलक नगर स्थित नेहरू विहार में सुनसान इलाके में एक कमरे में मिला था. पुलिस ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए नैना को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका चचेरा भाई हत्या का दूसरा आरोपी सावरा फरार चल रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी से पूछताछ में सावरा का पता चला कि पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मकान बंटवारे को लेकर भाईयों में खूनी संघर्ष, भाई और भतीजों ने चाचा को मौत के घाट उतारा

वारदात वाले स्थान पर मिला एक आरोपी का फोटो

हत्या के वारदात स्थल पर एक आरोपी नैना की फोटो पुलिस को मौके पर मिली थी. इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल टावर का बीटीएस विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान मूला को बाइक पर बैठा ले जाने वाले नैना और सवारा की बात सामने आई. इसी आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नैना को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने लूट के इरादे से हत्या करना स्वीकार किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद पूछताछ में उसने दूसरे आरोपी अपने चचरे भाई का भी पता चल गया, जिस आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: महिला के आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर दर्ज करवाया मामला

गाय बताने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए अपने ठिकाने

सीओ सदर रामचंद्र ने कहा कि आरोपी नैना और सावरा मुखबिर मुला को उसकी खोई गाय बताने के बहाने बाइक पर बैठाकर अपने ठिकाने नेहरू विहार स्थित सेक्टर 16 में बने क्वॉर्टर ले गए थे. जहां दोनों ने मिलकर हाथ पैर बांध दिया और शराब पीकर मूला की लूंगी (धोती) से गला दबाकर हत्या कर दी और गहने लूटकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.